News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गिरिडीह : स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर उप विकास आयुक्त ने की बैठक

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के सफल संचालन और क्रियान्वयन को लेकर उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ बैठक की। बैठक में उन्होंने अभियान को लेकर जानकारी दी और इसे सफल बनाने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के रूप में मनाया जाएगा। उप विकास आयुक्त ने इस अभियान को लेकर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों सहित सभी जिलेवासियों से अपील किया है कि इस अभियान में बढ़- चढ़कर कर हिस्सा ले और इसे सफल बनायें। उन्होंने पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए निदेशित किया। बैठक में स्वच्छता ही सेवा की सेवा 2024 के तीन प्रमुख स्तंभ पर चर्चा की गई।

  • स्वच्छता की भागीदारी सार्वजनिक भागीदारी जागरूकता।
  • संपूर्ण स्वच्छता जिसमें स्वच्छता लक्ष्य इकाई भी शामिल है।
  • सफाई मित्र स्वच्छता शिविर निवारण स्वास्थ्य जांच और सामाजिक सुरक्षा कवरेज।

स्वच्छता की भागीदारी जिसके तहत ग्राम स्तर पर व्यवहार परिवर्तन एवं जन भागीदारी को सुनिश्चित करना।

संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे जैसे सार्वजनिक संस्थान, कार्यालय संस्थागत, भवन हाट, बाजार तालाब, पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल इत्यादि की सफाई की जाएगी। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर सफाई मित्र के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें सफाई मित्र के लिए कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु शिविर का आयोजन। उक्त कार्यक्रम के तहत ग्राम स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। स्वच्छता थीम पर आधारित प्रदर्शनी, अपशिष्ट प्रबंधन कार्यशाला, अपशिष्ट संग्रहण अभियान, स्वच्छता उत्सव और स्कूल कॉलेज में बच्चों के बीच स्वच्छता की थीम पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उन्होने कहा कि ऐसे गांव और वार्ड चिन्हित करें, जिन्हें स्वच्छता में आदर्श के रूप में प्रस्तुत किया जा सके। उन्होंने इस अभियान में सभी की जन भागीदारी सुनिश्चित कराने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जन भागीदारी से जिले को स्वच्छ बनाने में सफलता मिलेगी।

मौके पर माननीय राज्यसभा सांसद, सरफराज अहमद, सांसद प्रतिनिधि कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, जिला समाजकल्याण पदाधिकारी, डी.पी.एम – जे.ऐस. एल.पी.एस, सहायक अभियंता, कनिया अभियंता, जिला प्रबंधक (UNICEF) उपस्थित थे।

Related posts

अचानक सरकारी अस्पताल पहुंच गए कलेक्टर, नहीं मिला स्टॉफ तो लिया एक्शन

Manisha Kumari

अखिल भारत हिंदू महासभा इंदौर अध्यक्ष संभाग का कार्यभार मोहिता नन्द महाराज को मिला

Manisha Kumari

राष्ट्रीय सेवा योजना ( एन एस एस ), के बी कॉलेज बेरमो ने दीवाली विथ माय भारत फर्स्ट एनिवर्सरी सेलिब्रेशन 2024 को लेकर चलाया स्वच्छता ड्राइव

Manisha Kumari

Leave a Comment