News Nation Bharat
झारखंडराज्य

दुमका में मिड-डे मील में छिपकली गिरने से 47 बच्चों की बिगड़ी तबीयत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

दुमका जिले में मसलिया के प्लस टू उच्च विद्यालय मोहनपुर के 47 बच्चों की तबीयत मिड-डे मील खाने से बिगड़ गयी। छिपकली गिरने से भोजन विषाक्त हो गया था। सभी बच्चों को हादसे के बाद एंबुलेंससे अस्पताल लाया गया। इलाज के बाद सभी खतरे से बाहर हैं।bकुछ बच्चों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। इस विद्यालय में पहली से बारहवीं तक पढ़ाई होती है। मध्याह्न भोजन करने से बीमार सभी बच्चे आठवीं कक्षा तक के हैं।

भोजन में छिपकली गिरने से बिगड़ी तबीयत

अभिभावक जॉन मरांडी ने बताया कि भोजन में छिपकली गिरी थी। उसी भोजन को बच्चों के बीच परोसा गया। बच्चों ने जैसे-जैसे खाना खाया, उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। छोटे-छोटे बच्चों को पहले उल्टी होने लगी। कुछ बच्चों के पेट व गला में दर्द होने लगी।

सूचना मिलते ही पहुंचे अभिभावक

बच्चों के बीमार पड़ने की सूचना मिलते ही अभिभावक स्कूल पहुंच गये। एक अभिभावक सहदेव हांसदा ने बताया कि रयोइया और प्रभारी प्रधानाध्याक इसके लिए जिम्मेदार हैं। गनीमत रही कि बच्चों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। शिक्षकों और रसोइया पर कार्रवाई होनी चाहिए। अष्टम के छात्र बाबू सोना मरांडी एवं राजकिशोर टुडू ने बताया कि भोजन में छिपकली पड़ी थी। उसी खाने का वितरण किया जा रहा था। जब तक खाने के लिए मना किया। तब तक कई बच्चे खाना खा चुके थे।

ऐसे बच्चों की सेहत में हुआ सुधार

स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने एंबुलेंस को फोन किया, चिकित्सक सहित एंबुलेंस स्कूल पहुंची, बच्चों की संख्या इतनी ज्यादा थी, एक एंबुलेंस से अस्पताल लाना संभव नहीं था, एक एंबुलेंस में 25 बच्चों को पहली बार लाया गया। दूसरी एंबुलेंस भेजकर सभी बच्चों को अस्पताल मसलिया लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्चों को दवा, इंजेक्शन, ओआरएस दिया. इसके बाद बच्चों की सेहत में सुधार हुआ।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 47 बच्चों को इलाज किया गया। सभी बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर, सेहत में सुधार के बाद घर भेज दिया गया।

Related posts

डीआरडीए सभागार में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में पोषण मिशन 2.0 व SAAMAR अभियान के सफल क्रियान्वयन व संचालन को लेकर बैठक आयोजित…

Manisha Kumari

लोकसभा चुनाव 2024 : वरुण गांधी, वीके सिंह और… BJP ने इन सांसदों का काटा टिकट, इनकी सीट हुई पक्की

Manisha Kumari

रायबरेली : गाजीपुर की महिला पहलवान ने शील्ड पर कब्जा कर जीता दंगल केसरी का खिताब

Manisha Kumari

Leave a Comment