रायबरेली में नोएडा की कंपनी पीसीआई इंफ्रा प्रोजेक्ट की यहां स्थित यूनिटों पर एआईबी व जीएसटी टीम ने छापेमारी की है। इस छापेमारी के दौरान लखनऊ हुआ नोएडा की टीम शामिल रही है। आपको बताने की दिनांक 13 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार को देर शाम पहुंची इस छापेमारी टीम ने मिल एरिया थाना क्षेत्र के प्रगति पुरम के तुलसी नगर स्थित नोएडा की कंपनी पीसीआई इंफ्रा प्रोजेक्ट की यूनिटों पर शिप व जीएसटी टीम द्वारा छापेमारी की गई है। इस छापेमारी में नोएडा व लखनऊ की टीम ने पीसीआई इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नोएडा में रजिस्टर्ड है और यहां उसने जल निगम में पाइपलाइन बिछाने का ठेका लिया है। इसी कंपनी के रायबरेली स्थित तीन अलग-अलग दफ्तरों पर शुक्रवार की रात तक टीम द्वारा छापेमारी की गई है। हालांकि इस दौरान छापेमारी करने आई टीम ने मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार किया है। दरअसल रायबरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण योजनाओं का कार्य चल रहा है। इसी को लेकर मिले शिकायत पर यह टीम यहां जांच करने पहुंची है। शहर से लेकर गांव तक जिस संस्था द्वारा हर घर नल योजना के तहत पानी पहुंचने के लिए पाइपलाइन डाला जा रहा है, उसी को लेकर टीम यहां जांच करने पहुंची थी।