News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

बेरमो : चोरों ने दो दुकानों में चोरी का किया प्रयास

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बेरमो थाना क्षेत्र के बीडीओ ऑफिस रेलवे क्रॉसिंग के पास चोरों ने दो दुकानों में चोरी का असफल प्रयास किया। चोरों ने शुक्रवार की मध्य रात्रि चोरी की नियत से दुकानों में गए पर कामयाबी नहीं मिली। चारों ने फुसरो से जाते वक्त रेलवे क्रॉसिंग पार करने के बाद कांतु अग्रवाल के दुकान और गोदाम का छत का सीट तोड़ दिया। पर सीट के नीचे ग्रील लगे होने से चोरी करने में कामयाबी नहीं मिला। फिर चोरों ने ताला तोड़ने का कोशिश किया। परंतु ताला के साथ इंटरलॉक लगे रहने से कामयाबी नहीं मिली। इसके अलावा कैलाश मंडल के चाय दुकान का ताला तोड़ने का कोशिश किया। पर उसमे भी कामयाबी नहीं मिली। कांतु अग्रवाल जब सुबह 9 बजे दुकान खोलने आए तो घटना के बारे में जानकारी हुई। वही कैलाश मंडल सुबह 4.30 बजे दुकान खोलने के लिए आया तो देखा कि उसके दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की गई थी। दोनो दुकानदारों ने बताया कि मुख्य सड़क होने के कारण चोरों ने ताला तोड़ने का ज्यादा प्रयास नहीं किया होगा।

हालांकि दुकान में इंटरलॉक लगा हुआ है। इससे चोरों को कामयाबी नहीं मिलती। दोनों दुकान के पास में ही लगा हुआ सीसीटीवी फुटेज के द्वारा चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। खबर लिखे जाने तक दोनों दुकानदारों ने बेरमो थाना में इसकी जानकारी नहीं दी है।

Related posts

पिट्स मॉडर्न स्कूल में जन्माष्टमी का उत्सव भक्ति और भव्यता के साथ मनाया गया

PRIYA SINGH

राही ग्राम के आवासीय क्षेत्र में मानक के विपरीत अवैध रूप से बन रहे मुर्गी फार्म को बंद कराए जाने हेतु डीएम से की शिकायत

News Desk

Palamu : फुटबॉल खिलाड़ियों को खेल सामग्री देकर बढ़ाया उत्साह

PRIYA SINGH

Leave a Comment