News Nation Bharat
झारखंडराज्य

नावाडीह में पुत्र के याद पे पंचमंदिर में चार कमरे का करवाया निर्माण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बोकारो जिले के नावाडीह प्रखण्ड भुषण उच्च विद्यालय नावाडीह के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सह नावाडीह निवासी बालमुकूद प्रसाद वर्णवाल व धर्मपत्नी शांति देवी ने नावाडीह पंचमंदिर परिसर मे अपने स्वर्गीय पुत्र गौरीशंकर बर्णवाल के याद में निजी मद से लगभग चार लाख की राशि से चार कमरें वाली गौरीशंकर धर्मशाला का निर्माण करवाया है। जिसका उद्घाटन सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सह धर्मपत्नी ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोउच्चरण कर पुजा पाठ कर व फीताकाट उद्घाटन कर मंदिर समिति को सुपूर्द किया। सेवानिवृत्त एचएम श्री वर्णवाल ने बताया कि नावाडीह पंचमंदिर परिसर मे शादी विवाह के समय वर एंव बधु पक्ष को धर्मशाला नही रहने के कारण काफी कठिनाई का सामना करना पडता था। जिसे देख मेरे मन मे यहां मेरे बडे पुत्र स्व गौरीशंकर वर्णवाल के याद मे धर्मशाला निर्माण करने की बात अपनी पत्नी शांति देवी को बताई जिन्होने अपनी सहमति देकर मेरा हौसला बढाई इसके बाद मंदिर कमिटि से सहमति लेकर तीन माह पुर्व निर्माण शुरू करवाया जिसका उद्घाटन आज कर मंदिर समिति को सौप रहा हुं। उन्होने कहा कि मंदिर समिति उक्त धर्मशाला मे गरीब कन्या पक्ष को मुफ्त धर्मशाला विवाह समारोह मे देने का अनुरोध किया है। वही अन्य समारोह से आने वाली शुल्क का उपयोग मंदिर व धर्मशाला विकास मद मे खर्च कर सकेगी। मौके पर नावाडीह मुखिया किरण देवी, वर्णवाल महिला समिति अध्यक्ष पुष्पा देवी, पुत्री नीलम देवी, किरण देवी, रेखा देवी मंदिर कमिटि अध्यक्ष केशव महतो, सचिव साधु महतो, पुर्व बीस सुत्री अध्यक्ष रणविजय सिंह, प्रदीप वर्णवाल, रंजीत वर्णवाल, अजीत कुमार, गंगाधर प्रसाद, प्रसादी ठाकुर, निर्मल महतो, प्रमोद मास्टर, बसंत कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

नगर निगम कि लापरवाही से हो सकता है एक बड़ा हादसा

Manisha Kumari

अब नकल करवाते पकड़े गए तो मिलेगी जिंदगी भर की सजा, 1 करोड़ का जुर्माना भी, UP बोर्ड परीक्षा में नकल माफिया पर सरकार सख्त

Manisha Kumari

राकोमयू के अध्यक्ष व सचिव ने उत्पादन लक्ष्य पुरा करने को लेकर जीएम और पीओ को दिया साधुवाद

Manisha Kumari

Leave a Comment