News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो : झमाझम बारिश भी नही रोक पाई नवी के चाहने वालों को, जशने ईद मिलादुन्नबी का कुरपनिया मे निकाला गया भव्य जुलूस

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

सोमवार को कुरपनिया में जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर भव्य जुलूस निकाला गया। सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग कुरपनिया पानी टंकी एरिया के मस्जिद ए गौसिया के सामने जमा होना शुरू हो गया था जहां से जुलूस प्रारंभ हुआ। जुलूस पानी टंकी एरिया के राय साहेब फाइल, मिर्जा गालिब क्लब, ऊपर मोहल्ला, नीचे मोहल्ला कुरपनिया चौक आदि का भ्रमण करते हुए वापसी में कुरपनिया बाजार, काश्मीर कॉलोनी, मिल्लत क्लब एरिया होते हुए पुन: मस्जिद ए गौसिया कुरपनिया में पहुंचकर समापन हुआ।

मौसम खराब होने व झमाझम बारिश के बाद भी जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी पर निकाले गए जुलूस में बच्चे, बूढ़े और जवान भारी संख्या में शामिल हुए। जुलूस में झंडे लिए युवा बच्चे चल रहे थे। जुलूस के साथ वरिष्ठजन माला पहने आगे-आगे चल रहे थे। उन्ही के नेतृत्व में यह जुलूस चल रहा था। इस मौके पर मिल्लत क्लब के पास सामाजिक कार्यकर्ता सह युनाइटेड मिल्लअ फोरम के प्रदेश संयोजक फजल अनीस की ओर से जुलूस का स्वागत किया गया। जुलूस में बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल और छोटी गाड़ियां सहित अन्य वाहन शामिल रहे। जुलूस में मस्जिद ए गौसिया के सदर मो खुर्शीद अख्तर, सेक्रेटरी मो कलीम अंसारी, कैशियर मो हैदर अंसारी, मो जुबैर, मो फिरोज, मुबारक अंसारी, इजहार सिद्दिकी, मो फारुक, मो कय्यूम, मो मोइन उद्दीन, मो हलीम अंसारी, मो दानिश सिद्दीकी, मो फरहत इत्यादि सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।

Related posts

रायबरेली : महिला ने युवक के साथ कि ज्वेलरी की दुकान में लाखों की चोरी, घटना CCTV में कैद

PRIYA SINGH

तेनुघाट बस पड़ाव के समीप मनाया गया शहीद विनोद यादव की दसवीं शहादत दिवस

Manisha Kumari

रायबरेली : चाइनीस मांझा से बाइक पर सवार भाई-बहन कटे, गंभीर रूप से घायल

News Desk

Leave a Comment