News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बरकट्ठा : अत्यधिक बारिश से होनेवाले क्षति को लेकर प्रशासन सतर्क

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में अत्यधिक बारिश से होनेवाले क्षति को लेकर प्रशासन सतर्क है। इस बाबत अंचलाधिकारी श्रवण कुमार झा ने पत्र जारी करते हुए कहा कि उपायुक्त हजारीबाग के निर्देशानुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार हजारीबाग द्वारा क्षेत्र में भारी बारिश को देखते हुए जानमाल की क्षति पर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश पारित किया गया। जिसके तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आपदा मित्रों को नियुक्त किया गया है। गोरहर, शिलाडीह, बेलकपी के लिए चौकीदार पंकज कुमार, चुगलामो, गैडा, बरकनगांगो, सलैया के लिए अंचल निरीक्षक सुरेन्द्र पासवान बेडोकला, तूईयो, कपका के लिए अंचल अमीन अजमल अंसारी बरकट्ठा उतरी, कोनहारा खुर्द के राजस्व उपनिरीक्षक विशंभर यादव व अनुसेवक संजय कुमार श्रीवास्तव बरकट्ठा दक्षिणी और चेचकपी पंचायत के लिए चौकीदार सुरेन्द्र सिंह और झुरझुरी, गंगपाचो, गयपहाडी के लिए चौकीदार राहुल पासवान को नियुक्त किया गया, साथ ही आदेश दिया गया है कि वैसे परिस्थिति में आपदा से निपटने हेतु लोगों को स्थानीय स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन, विवाह भवन समेत आदि जगहों पर व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।

Related posts

रायबरेली से राहुल गांधी तो अमेठी से गांधी परिवार के करीबी केएल लड़ेंगे चुनाव

Manisha Kumari

रायबरेली : गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर में मना दादा दादी दिवस

News Desk

जरिडीह प्रखंड के सभागार में अनुमंडल स्तरीय हुई बैठक

News Desk

Leave a Comment