News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बरकट्ठा : हर्षोल्लास से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का त्योहार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। बरकट्ठा के विभिन्न क्षेत्रों से बारिश में भी गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस में बरकट्ठा, कोनहरा खुर्द मजार शरीफ, बरकट्ठा डीह,बरवां के लोग एक साथ शामिल होकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। जिसमें शामिल लोग अपने अपने हाथों में इस्लामिक झंडा और बैनर लेकर नारा लगाते चल रहे थे। पर्व को लेकर बरकट्ठा रजा जामा मस्जिद और कोनहराखुर्द, कोनहारा कला मस्जिद को रंग बिरंगे लाईट व फुलझड़ियों से काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया। कार्यक्रम के अंत में बरकट्ठा चौक पर जुलूस में शामिल लोग एकत्रित होकर दुआ में शरीक हुए इमाम अताउल रहमान ने क्षेत्र में अमन चैन और खुशहाली के लिए दुआ मांगी लोगों से हुजूर सल्ला वसल्लम के नक्शे कदम पर चलने और जिंदगी आखिरत में कामयाबी पाने की बात कही।

इस मौके पर यासीन खान, मो कलीम खान, मौलवी मो मेराज खान, मो जसीम, जाहिद खान, मो सत्तार, मो गफ्फार, बबलू खान, फहीम खान, सन्नी खान, सुल्तान अंसारी, अब्दुल शकूर अंसारी, खलील अंसारी, सहबाज खान, नाजा खान, जया अहमद, समीर अहमद, अयान अहमद, गोलू खान समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। बरकट्ठा के अलावा ईद मिलादुन्नबी का पर्व को लेकर ग्राम सक्रेज, घंघरी, तरबेचवा, कोनहराकला, शिलाडीह, जमुआ, बेडोकला, कलहाबाद, बसरामो, गोरहर में मोहम्मदी जुलूस निकाला गया।

Related posts

फुसरो : केंद्रीय अस्पताल ढोरी ने लगाया रक्तदान शिवीर, 28 युनिट रक्त संग्राह

News Desk

लोकसभा चुनाव 2024 : स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाएं लोकसभा चुनाव : डीजीपी

Manisha Kumari

सीसीएल सीकेएस के संगठन मंत्री का सम्मान समारोह संपन्न

Manisha Kumari

Leave a Comment