उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के ज्ञान सरोवर में स्थित प्रजापति ब्रह्मा कुमारीज ईश्वर विश्वविद्यालय सेवा केंद्र पर शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से भी अधिक शिक्षकों ने भाग लिया जिसमें डीएस डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर मुकेश भारद्वाज, वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर अनिल कुमार वार्ष्णेय, आदरणीय शीला दीदी आगरा जोन इंचार्ज एवं जगदीश भाई, अन्य वरिष्ठ प्रोफेसर, प्रिंसिपल, शिक्षक उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों को पटका पहना कर सम्मानित किया था। सभी शिक्षकों को परमात्मा ज्ञान की अनुभूति भी कराई। सभी शिक्षकों को यहां आकर बहुत ही अच्छा लगा।