रिपोर्ट : डी एस मिश्रा
पिछले 8 वर्षों से सोशलिस्ट पार्टी इंडिया में काम कर रहे सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भोपाल में आयोजित समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों के सम्मेलन में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री के नेतृत्व में प्रदेश भर से पदाधिकारी भोपाल पहुंचे थे और उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव पूर्व विधायक डॉक्टर सुनीलम और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री बादशाह सिंह की उपस्थिति में पार्टी का विलय करने की घोषणा की।
सभी पदाधिकारी और साथियों का डॉक्टर मनोज यादव डॉक्टर सुनीलम और बादशाह सिंह ने पुष्प माला पहनकर स्वागत किया । इस अवसर पर करीब 40 जिलों के जिला अध्यक्ष, पार्टी की पूरी प्रदेश कार्यकारिणी और प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे । रामस्वरूप मंत्री के अलावा दिनेश सिंह कुशवाहा, डीएस मिश्रा, ममता मेहरा, सुषमा यादव, भगवान सिंह यादव, बटेश्वर सिंह, कमलेश परमार, सहित इंदौर, देवास, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, खरगोन, बड़वानी आगर मालवा आदि जिलों के कार्यकर्ता समाज वादी पार्टी में शामिल हुए ।
इस अवसर पर डॉ मनोज यादव ने कहा कि सोशलिस्ट पार्टी के सभी साथियों के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से मालवा निमाड़ आंचल में समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी और तीसरा विकल्प बनने में सहयोग मिलेगा। ये सभी साथी संघर्ष में भी जोड़ रहे हैं तथा इनके आज पार्टी में शामिल होने से मध्य प्रदेश में पार्टी का जनाधार और तेजी से बढ़ेगा।