वाम दल के लिए अपूरणीय क्षति : रामचंद्र ठाकुर
रिपोर्ट : अविनाश कुमार
सोमवार को सीपीएम महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी का 4 नंबर बेरमो के पुराना एक्साभेशन स्थित समुदायिक भवन में मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता सीपीएम नेता कामरेड श्याम बिहारी सिंह दिनकर और संचालन विजय कुमार भोई ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अंचल सचिव मनोज कुमार पासवान ने किया। जिला सचिव कामरेड भागीरथ शर्मा ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम कि शुरूआत किया। मुख्य वक्ता के रूप में सीपीआईएम झारखंड राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि कामरेड सीताराम येचुरी को अचानक हम सबों को छोड़कर चले जाना वाम पंथ आंदोलन को गहरा झटका लगा है और उसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है। सीपीआई के वरिष्ठ नेता कामरेड सी एस झा, लखन लाल महतो, आफताब आलम खान ने कहा कि इंडिया गठबंधन को बनाने में इनका अहम रोल था। माले नेता विकास कुमार सिंह और रघुवीर राय ने कहा कि वामपंथी दलों को एक मंच पर आना समय कि पुकार है। कांग्रेस नेता सुकुमारण शिवनारायण गोप, सीपीएम नेता अख्तर खान, श्याम नारायण, कमलेश कुमार गुप्ता, पंकज कुमार महतो ने भी सम्बोधित किया।