News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : नगर पंचायत बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव पर लगी मुहर

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

डलमऊ : नगर पंचायत डलमऊ में आयोजित बोर्ड की बैठक में कई प्रस्ताव पर मोहर लगाई गई कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर विभिन्न तैयारियो पर भी चर्चा की गई विकास कार्य को लेकर सभासदों के अनुमोदन पर कई प्रस्ताव पारित किए गए। मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ के अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सदस्य गण मौजूद रहे बैठक में आगामी नवंबर माह में आयोजित होने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर चर्चा की गई। डलमऊ फतेहपुर मार्ग पर स्थित गंगा पुल में लगे विद्युत पोलों पर लाइटों को ठीक कराए जाने का प्रस्ताव रखा गया। मेला के दौरान श्मशान घाट पर बल्ली के द्वारा लगाए गए वॉच टावर को पक्का बनाए जाने की मांग की गई। सभासद सोनम यादव ने कृष्णा नगर में इंटरलॉकिंग कराए जाने का प्रस्ताव रखा सभासद रेशमा बानो ने नगर क्षेत्र में बने सामुदायिक शौचालय में नियमित साफ-सफाई किए जाने की बात रखी मकनपुर तिराहा पर रेड क्रॉस पुलिया का निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग से पत्राचार किए जाने पर भी चर्चा की गई पेयजल व्यवस्था इंटरलॉकिंग व नाला निर्माण को लेकर कई प्रस्ताव रखे गए। जिस पर अध्यक्ष ने सभी प्रस्ताव पर मोहर लगाते हुए लगभग एक करोड़ से अधिक के प्रस्ताव पारित किए गए। इस मौके पर सभासद विनीत जायसवाल, विनोद निषाद, रेशमा बानो, शकील अहमद, सुनीता जायसवाल एवं लिपिक सोहराब अली व सतीश जायसवाल उपस्थित रहे।

Related posts

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री के “गांव चलो अभियान” के तहत बुधनी विधानसभा के ग्राम लाड़कुई में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर रात्रि विश्राम करेंगे

Manisha Kumari

चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर शत शत नमन

News Desk

राज्यपाल से मिले संजय मेहता, बिगड़ी कानून व्यवस्था के संबंध में राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग

PRIYA SINGH

Leave a Comment