रिपोर्ट : बंस बहादुर सिंह
रायबरेली में दबंगो का बोलबाला देखने को मिल रहा है यह मामूली सी बात को लेकर घर में घुसकर एकदम पति को बेरहमी से पीट दिया। जिसको लेकर पीड़ित दंपति ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और मुकदमा दर्ज कर मारपीट करने वालों पर कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 18 सितंबर 2024 दिन बुधवार को रायबरेली जनपद डीह थाना क्षेत्र के कल्लू मिश्र का पुरवा गांव की रहने वाली शाहजहां ने अपने पति के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके ही पड़ोस के रहने वाले दबंग विपक्षियों की बकरी बार-बार उसके घर पर आ रही थी और बांधने के लिए मना किया तो 5 से 6 विपक्षियों ने उनके घर में आकर मारपीट किया और कहा अगर थाने में शिकायत किया तो जान से मार देंगे। डरी सहमी पीड़िता ने अपने पति के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और मामले में मारपीट करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने व कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि उसे डीह थाने में शिकायती पत्र देने पर जान से मारने की धमकी भी पक्षियों द्वारा दी जा रही है। लेकिन थाने की पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है।