News Nation Bharat
झारखंडराज्य

फुसरो में पानी सप्लाई बाधित होने से जावेद खान ने जताया दुख

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

यंग ब्लड के केंद्रीय अध्यक्ष सह युवा व्यवसायी संघ फुसरो के उपाध्यक्ष जावेद खान ने नगर परिषद द्वारा स्थापित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से परस्पर पानी सप्लाई बाधित होने पर दुख जताया है। कहा कि नगर परिषद फुसरो द्वारा स्थापित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के स्थापित होने से नगर वासी काफी खुश थे। लोगों का मानना था कि नगर परिषद द्वारा हम लोगों के घर तक स्वच्छ शुद्ध पीने का पानी रोजाना पहुंच पाएगा। बताया कि यह प्लांट 54 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित किया गया है। इतना पैसा लगने के बावजूद नगर वासियों को नियमित पानी सप्लाई नहीं मिल पा रहा है। प्लांट के लोगों का कहना है कि कभी बिजली नहीं है, कभी बरसात हो रही है, कभी नदी का पानी लेवल ऊपर हो गया है इससे पानी सप्लाई बाधित हो रही है। कहा कि पानी लोगो की रोज की मूलभूत जरूरत है। पीने, खाना बनाने आदि सभी जरूरत के लिए पानी की आवश्यकता होती है। पानी नहीं रहने से मानो हमारी जिंदगी रूक जाती है। ऐसी स्थिति में लोगों को कुएं और चापाकल का सहारा लेना पड़ता है। जिसमे काफी समय बर्बाद होता है। लोगो को अपने काम में जाने, बच्चों को स्कूल जाने में बाधा उत्पन्न होती है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा कि इन समस्याओं को देखते हुए तथा भविष्य में आने वाली समस्याओं को देखते हुए उसे जल्द से जल्द दूर किया जाए। जिससे लोगो को रोजाना पानी मिल सके।

Related posts

गिरिडीह : अंकित तिग्गा का पंजाब एफसी में हुआ चयन

Manisha Kumari

तालाब की जमीन पर किए गए निर्माण को हटवाए जाने हेतु धरने पर बैठे पाजा फाउंडेशन के अध्यक्ष व पदाधिकारी

Manisha Kumari

झारखंड बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक पर संजय मेहता ने की कड़ी निंदा

Manisha Kumari

Leave a Comment