News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गिरिडीह : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों को मिल रहा है सीधा लाभ

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत ताराजोरी पंचायत भवन में मंगलवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख मीना देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष नुनुराम किस्कू, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाग लिए, इस कार्यक्रम के जरिये सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को जोड़ने की कोशिश कर रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तमाम अधिकारी और अन्य कर्मी पंचायतों में जाते हैं। लोग अधिकारी के समक्ष अपनी अपनी समस्यायों को बारी बारी से बताते हैं। पेंशन और सरकारी योजनायों का लाभ लेने में आ रही समस्याओं के बारे में लोग बताते हैं।

इस कार्यक्रम से क्या लाभ है ग्रामीणों को

कार्यक्रम के जरिए सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से राशि का हस्तांतरण, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, अबुवा आवास,मुख्यमंत्री पशुधन योजना, वृद्धा पेंशन, कृषि ऋण केसीसी संबंधित, साइकिल के लिए नकद हस्तांतरण जैसी सरकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन का निपटारा किया जाएगा और इन सभी योजनाओं से संबंधित लगभग 1100 कुल आवेदन प्राप्त आया हुवा था इसके अलावा ऑन द स्पॉट शिकायत का निवारण करने की भी तैयारी की गई है। जिसके तहत आयप्रमाण पत्र जन्मप्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, राजस्व से संबंधित मामला, बिजली बिल से संबंधित शिकायत आदि का भी निपटारा किया जाएगा। ताराजोरी पंचायत की मुखिया बहामुनी मरांडी ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जो चलाया गया है, इससे हजारों हजार झारखंड के गरीब लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है। प्रखंड क्षेत्र में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन ताराजोरी पंचायत भवन में किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख, बीस सूत्री अध्यक्ष के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी वर्तमान सरकार जनता की सोंच के अनुरूप कार्य कर रही है और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया गया है, जिससे गरीब लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है।

क्या कहते हैं बीडीओ : निशा कुमारी

आपकी योजना आपके सरकार आपके द्वार के तहत पंचयात भवन में लगातार प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचयात भवनों में कार्यक्रम चल रही है, जिससे लाभुकों को सीधा लाभ हो रही है और लाभुक अपने अपने योग्य अनुसार आवेदन दे रहे हैं और उसका लाभ ले रहे हैं।

क्या कहते हैं मुखिया प्रतिनिधि

आज के इस कार्यक्रम में रोजगार से जुड़ी विभिन्न योजना जैसे सृजन के कई योजनाओं को जोड़ा गया है। जिसमें सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों की सभी अहर्ता प्राप्त करने वाले छात्राओं को सीधा लाभ प्रदान की जा रही है। इस योजना के तहत छात्राओं को स्वीकृति पत्र देकर भी सम्मानित किया जा रहा है। वहीं दीदी बाड़ी योजना से भी महिलाओं को जोड़ा जा रहा है, फूलों झानो योजना के तहत हडिया दारू बेचने पर जो मजबूर थी वैसी हजारों हजार महिलाओं को भी सरकार के द्वारा सहयोग राशि देकर अन्य रोजगार से जोड़ा जा रहा है। मौके पर कृषि पदाधिकारी रूबी कुमारी, राजस्व कर्मचारी ब्रजनंदन चौधरी, अशोक दास, मो सिराज, समेत प्रखण्ड व अंचल के सभी कर्मी के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्तिथि थी।

Related posts

ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मेला का विधिवत शुभारंभ मे कई  माननीय मंत्री एवं अन्य लोग उपस्थित रहे

News Desk

बालू के अवैध कारोबारी अब नदियों का कर रहे हैं चीरहरण, मानव जीवन के लिए बज रही खतरे की घन्टी

Manisha Kumari

श्री राम सेवा समिति खैरा बाबूबासा में 3 दिवसीय अखण्ड हरिकीर्तन का हुआ शुभारंभ

Manisha Kumari

Leave a Comment