News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो : शिशु विकास विधालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो कोयलांचल स्थित सीसीएल एडेड स्कूल शिशु विकास विधालय, संडे बाजार में गुरुवार को सतर्कता जागरुकता 2024 विषय पर पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्लोगन राइटिंग कॉम्पिटिशन करायी गई। इसमें विद्यालय के दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कॉम्पिटिशन से पूर्व सीसीएल बोकारो- करगली क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी व एसओ (पी. एन्ड पी.) शम्भू नाथ झा ने विधार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हे सतर्कता- जागरूकता तथा जीवन में सत्य- निष्ठा की जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं के इसी विषय पर प्रासंगिक और सटीक स्लोगन राइटिंग के लिए प्रेरित किया। जबकि यहां मौजूद सीसीएल बी.एंड के. क्षेत्रीय सीएसआर अधिकारी संजीत कुमार ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के महत्व को अपने संबोधन में बताया। उन्होंने बताया कि राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी ने भारत के आजादी के बाद देश के स्वच्छता को प्राथमिकता में रखने को कहा था। यही कारण है कि सम्पूर्ण भारत के सरकारी संस्थानों तथा गैर सरकारी संस्थानों में स्वच्छता पखवारा का आयोजन 17 सितंबर 24 से प्रारंभ होकर महात्मा गांधी उर्फ बाबू के जन्म दिवस 2 अक्टूबर 2024 तक किया गया है। इस बीच सीसीएल प्रबंधन की ओर से कई प्रतियोगितात्मक इवेंट होंगे। समापन के दिन आयोजन में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं तथा सीसीएल कर्मचारियों को प्रतियोगिता में अव्वल प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किए जाएँगे।

यहां सीसीएल बोकरो-करगली क्षेत्रीय सीएसआर कार्यालय अधीक्षक दिलिप कुमार सोनी सहित विधालय के निदेशक राम अयोध्या सिंह, प्राचार्या उमा वर्मन, परीक्षा प्रभारी मो.असलम, वीक्षक संजीव कुमार, पूजा कुमारी, वरीय शिक्षिका सह टीआर रम्भा सिंह, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी शशिबाला शर्मा, रूपेश केशरी, शैयद सरफराज हुसैन, ममता सिन्हा, स्वेता कुमारी, कमलमती गुप्ता, नीलम देवी के अलावा छपीतनारायण सिंह, गुरुवारी देवी, माला देवी, ललिता देवी, गौरी देवी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा शिक्षकेतर कर्मी मौजूद रहे। जबकि शपथ दिलाने वालों में वर्ग सप्तम की छात्रा श्रेया कुमारी तथा मोकासीफा कौसर अग्रणी भूमिका में रही।

Related posts

जरीडीह बाजार में गणेश पूजा के उपलक्ष में हूआ बुगी बुगी डांस प्रतियोगिता का आयोजन

News Desk

वर वधू को शुभकामनाएँ देने पहुँचे रामगढ़ विधानसभा पूर्व प्रत्याशी संतोष महतो

News Desk

बीएंडके मे कोयलांचल के मजदूर नेता हरिशंकर सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

Manisha Kumari

Leave a Comment