रायबरेली में एक शराबी को शराब पीकर लोगों को गाली गलौज देना महंगा पड़ गया। यहां लोगों ने लात घूंसों से शराबी युवक की जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया हैं। आपको बता दे कि आज दिनांक 19 सितंबर 2024 दिन 5:00 बजे रायबरेली जनपद के गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र के भीतर गांव में शराबी युवक विकास पुत्र बलभद्र यादव को शराब पीकर गाली देना लोगों को भारी पड़ गया। जिस पर रोहित शुक्ला पुत्र श्रवण कुमार शुक्ला ग्राम चंद्रीखेड़ा पोस्ट गुलरिहा जनपद उन्नाव के रहने वाले हैं। जिसकी ऑटो पार्ट्स की दुकान भीतरगांव सड़क पर है। उनकी दुकान के सामने एक शराबी युवक शराब के नशे में खूब गालियां देने लगा। गलियों से आहत होकर व्यापारी रोहित शुक्ला ने शराबी युवक को समझने का प्रयास किया, लेकिन शराबी युवक ने ईंट और गुम्मे से दुकानदार पर जानलेवा प्रहार कर दिया। अपने बचाव में दुकानदार रोहित शुक्ला ने अन्य साथियों के साथ शराबी युवक की जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने बताया है कि मामले में जाच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।