News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

शादी से इनकार पर युवक ने किया खौफनाक कदम, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट यूपी

गोरखपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर गुस्से में आकर एक ग्रेजुएशन की छात्रा को अपनी कार से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से शहर में मातम पसर गया और हर तरफ गमगीन माहौल हो गया।

घटना गीडा थाना क्षेत्र के बरहुआ इलाके की है, जहां अंकिता यादव नाम की छात्रा को प्रिंस यादव नामक युवक ने तेज रफ्तार कार से टक्कर मारी। पुलिस के मुताबिक, प्रिंस यादव, कुशीनगर के गणेशपुर गांव का रहने वाला है और वह लंबे समय से छात्रा से एकतरफा प्यार करता था। शादी के प्रस्ताव को ठुकराए जाने से बौखलाए प्रिंस ने अंकिता को अपनी कार से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस मामले में गीडा थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रिंस यादव को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने प्रेसवार्ता के दौरान घटना का खुलासा किया और बताया कि मृतक के भाई द्वारा प्रिंस के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।

यह घटना गोरखपुर में एकतरफा प्यार के खतरनाक परिणामों का उदाहरण बन गई है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Related posts

कोयला व्यापारियों ने नए सेल ऑफिसर का किया स्वागत

Manisha Kumari

रायबरेली : पुराने रंजिश को लेकर युवक ने युवती को पिलाया जहर

News Desk

ड्रोन कैमरे के माध्यम से इन थानाक्षेत्र में की गई अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर नजर

Manisha Kumari

Leave a Comment