News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

बनारस में बंदरों पर कसा शिकंजा : मथुरा से काशी आई टीम ने तीन दिन में पकड़े 18 बंदर, पिंजरा लगाकर किए जा रहे कैद

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट यूपी

वाराणसी में उत्पात मचा रहे बंदरों पर शिकंजा कसने के लिए मथुरा से टीम आई है। पिछले तीन दिन में 18 बंदरों को पकड़कर पिंजरे में कैद किया गया है।

वाराणसी में उत्पात मचा रहे बंदरों को पकड़ने के लिए मथुरा से टीम आ गई है। टीम सिगरा में पिंजरा लगाकर बंदरों को पकड़ रही है। जिन्हें नौगढ़ के जंगलों में छोड़ा जाएगा। टीम ने तीन दिनों में 18 बंदरों को पकड़ा है।

नगर निगम के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष पाल ने बताया कि बंदर पकड़ने की टीम आ गई है। अभी दो लोग आए हैं, एक दो दिन में और लोगों को बुलाया गया है। आ जाएंगे, तो अभियान तेजी के साथ चलाया जाएगा। लोग के बढ़ने के साथ ही बंदर पकड़ने वाले पिंजरा और गाड़ियों को बढ़ाया जाएगा। शहर में जहां से भी शिकायतें आ रही है, उस स्थान को चिह्नित कर टीम भेजी जा रही है। जिससे जल्द ही बंदर की समस्या दूर हो सके।

बंदर पकड़ने आए एक्सपर्ट सोहेल ने बताया कि छोटे बंदरों को पकड़ने में ज्यादा परेशानी हो रही है, क्योंकि वह भाग जा रहे है। अभी तीन से चार पिंजरा लगाकर पकड़ा जा रहा है। सुबह बंदर पकड़ते हैं और शाम को उन्हें जंगल में छोड़ दिया जाता है।

टोल फ्री नंबर 1533 पर करें शिकायत

नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि बंदरों से जुड़ी कोई भी समस्या होने पर लोग सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक 1533 पर कॉल कर सकते हैं। शिकायत आने के जल्द ही समस्या का समाधान किया जाता है।

Related posts

कोलार में निकला कांग्रेस प्रत्याशी का रोड शो

Manisha Kumari

फुसरो : पुराना बीडीओ ऑफिस फुसरो के शिव मंदिर के कुएं में मिला संदेहास्पद स्थिति में व्यक्ति का शव

News Desk

करगली मे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई

News Desk

Leave a Comment