News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

रायबरेली : पंचायत भवन बना अय्याशी का अड्डा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

डलमऊ : पंचायत भवन को अय्याशी का अड्डा बना दिया है। पंचायत के काम निपटाने के बाद वहां पर शराब की पार्टी की जाती है। रात को पंचायत भवन में शराब पार्टी करने का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एक फौजी के द्वारा मामले की शिकायत खंड विकास अधिकारी से की गई है । विकासखंड डलमऊ के काशीपुर ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में देर शाम को शराब व नशे की पार्टी की जाती है। ग्रामीण व फौज में तैनात एक फौजी विनीत सिंह के द्वारा मामले की शिकायत खंड विकास अधिकारी से की गई है। फौजी ने आरोप लगाया कि गुरुवार शाम को वह जब पंचायत भवन की तरफ से निकल रहे थे वहां पर देखा तो गांव के कोटेदार अमरेंद्र बहादुर सिंह, प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह व गांव के दो अन्य लोग शराब की पार्टी कर रहे थे । अंदर पहुंचा तो शराब की बोतले रखी हुई थी व साथ मे गांजा था, जिसका उसने फोटो ले लिया है। जब इस बाबत उसने पंचायत सचिव से बात की, तो उन्होंने उसे धमकाया भी। पंचायत सहायक सूरज कुमार ने शिकायतकर्ता को धमकाया है विनीत सिंह ने मामले की लिखित शिकायत खंड विकास अधिकारी डलमऊ सत्यदेव यादव से की है और पंचायत भवन में शराब की पार्टी करने वाले जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत खंड विकास अधिकारी सत्यदेव ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है ग्राम प्रधान,पंचायत सचिव, पंचायत सहायक एवं कोटेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जांच कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी ।

Related posts

सुदेश महतो, चंद्र प्रकाश चौधरी सहित आजसू के वरिष्ठ नेता पहुँचे संजय मेहता के बरही आवास

PRIYA SINGH

7 रात गर्लफ्रेंड और 7 रात पत्नी के साथ….जानिए कैसे मोहब्बत के एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचाया

Manisha Kumari

रांची : नीलकंठ पंछी के दर्शन कर लिए, तो दशहरा में चमक गई किस्मत समझिए आपकी

Manisha Kumari

Leave a Comment