News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो : जारंगडीह मे चोर के धोखे में फेरीवाले को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बोकारो जिले के बेरमो प्रखंड अंतर्गत बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह में पिछले एक महीने से चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं। चोर-चोर की आवाजें सुनकर कॉलोनी वासी तुरंत जमा हो जाते हैं। आज 20 सितंबर शुक्रवार की सुबह 11 बजे एक नया व्यक्ति मोटरसाइकिल से कॉलोनी में मिक्सर मशीन बेचने के लिए पहुंचा था। नया व्यक्ति और उसकी भाषा और हरकतों को देख लोगों को संदेह हुआ, तो उसे पकड़ लिया.उसकी पूछताछ शुरू की। पूछताछ में संतुष्ट नहीं होने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शलैन्द्र कुमार सिंह से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की जांच की गई, वह सिर्फ एक फेरीवाला है और उसे जांच के बाद छोड़ दिया गया। दरअसल पिछले एक माह से जारंगडीह कॉलोनी में चोरी की घटना से लोग डरे हुए हैं। उन्हें पुलिस से भी भरोसा नहीं रहा है, इसलिए वे रतजगा कर पहरा दे रहे हैं। बता दें कि पिछले माह 19 अगस्त को दिन के उजाले में चोरी की घटना हुई थी। एक सीसीएल कर्मी के बंद क्वार्टर का ताला तोड़कर निशाना बनाया गया। तब से लेकर लगातार चोरी की घटनाओं से लोग चिंतित हो गए हैं। एक दर्जन से अधिक आवासों में चोरी की घटना हुई। पुलिस की असफलता के चलते वे अपने घरों और कॉलोनियों की सुरक्षा के लिए खुद रात में पहरा देना शुरू कर दिया है, हालांकि पहरे के बाद से चोरी की कोई घटना सामने नहीं आई, लेकिन निर्दोष व्यक्ति भी कभी कभी पहरेदार के जद में आ जाते हैं। गुरुवार की रात 11 बजे एक कॉलोनी का लड़का गुजर रहा था, गलती से दूसरी टोली ने उसे चोर समझ कर पकड़ लिया इस दौरान उसकी हल्की पिटाई भी हो गई, फिर उसने अपनी पहचान बताई तब जाकर मामला स्पष्ट हुआ।

Related posts

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुहर्रम को बड़ी ही शिद्दत से मनाया

News Desk

सीपी चौधरी के पक्ष मतदान करने हेतु चंद्रपुरा प्रखंड में जनसंपर्क अभियान

News Desk

योगी सरकार में बेलगाम हुए अधिकारी एक सप्ताह से खाली पड़ी ARTO की कुर्सी, कामकाज ठप

News Desk

Leave a Comment