News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सास ने दामाद पर नाती के निधन पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह स्थित सावित्री कॉलोनी में डेढ़ वर्षीय अयांश की मौत से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। मृत बच्चे की मां मंजू देवी और उसकी नानी पूनम देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद मृतक बच्चे की नानी ने दामाद अमन सोनी और उसके परिवार पर लापरवाही का आरोप लगाया है, साथ ही अपनी बेटी को शादी के बाद से ही प्रताड़ित करने की बात भी कही है। मामला प्रकाश में आते ही बोकारो थर्मल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। बच्चे के पिता अमन सोनी ने बताया कि अयांश की तबीयत कई दिनों से खराब थी और उसे जारंगडीह के एक निजी क्लिनिक में दिखाया गया था। जब हालत में सुधार नहीं हुआ, तो उसे बोकारो थर्मल के डीवीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे बाहर ले जाने की सलाह दी। इसके बाद अयांश को हजारीबाग ले जाया गया, लेकिन वहां से रांची रेफर कर दिया गया। रांची ले जाते समय रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई। इस घटना ने पूरे परिवार और कॉलोनी में गहरा दुख और शोक फैला दिया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

मतगणना को ले जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी आरओ समेत विभिन्न पदाधिकारियों संग बैठक की

Manisha Kumari

गोमिया प्रखंड के स्वांग महावीर स्थल शिव मंदिर परिसर में पांच दिवसीय महायज्ञ आरंभ

Manisha Kumari

सीसीएल ढोरी में दो अधिकारी सहित 10 लोग हुए सेवानिवृत

News Desk

Leave a Comment