अगर लगन से बच्चों की पढ़ाई हो तो कामयाबी मिलना तय : रविंद्र
बेरमो पंचायत के कुरपनिया पानी टंकी एरिया निवासी अनवर शेख की पुत्री रकीबा शेख बीते दिनों बिहार पुलिस मे दरोगा के रुप में चुकी गई और फिलवक्त बिहार के जहानाबाद मे ट्रेनिंगरत है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों नियुक्ति के बाद जब वह अपने घर कुरपनिया पहुंची थी तो स्थानीय लोगो और परिजनों ने एक कार्यक्रम आयोजित कर भव्य स्वागत किया गया था। उस समय क्षेत्र के बहुत से लोग प्रभावशाली व्यक्ति उस स्वागत समारोह में नही पहुच पाये थे। इसी क्रम में शुक्रवार को गिरिडीह के पांच बार के सांसद सह 16 वीं लोकसभा सांसद रवींद्र कुमार पांडेय अपने समर्थकों के साथ नवनियुक्त दरोगा बेटी के घर पहुचे और उनके पिता अनवर मिस्त्री उर्फ अनवर शेख को अंगवस्त्र ओढ़ाकर उसका स्वागत करते हुए बेटी की दरोगा बनने पर बधाई दी। मौके पर पुर्व सांसद श्री पांडेय ने कहा कि यह हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि हमारे घर की बेटी दरोगा यानी प्रशासनिक सेवा में बहाल हो कर देश सेवा कर रही है। कहा कि अगर अभिभावक इमानदारी से बच्चों की पढ़ाई करवाये तो आला से आला मकाम तक पहुचा जा सकता है। जाने के क्रम में उन्होंने उनके पिता से कहे कि जब भी दरोगा पुत्री घर आये तो उन्हें अवश्य खबर करे ताकि वे बेटी से मिल उसे बधाई दे सके। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि दिनेश पांडेय, भाई प्रमोद, मो सरफुददीन, अनवर शेख, शिव प्रकाश पांडेय, हैदर शेख, मो असलम, शमशेर शेख उर्फ लल्लू शेख, मो तस्लीम, छोटु शेख, दानिश शेख, अरबाज शेख, सवाब शेख, अजान शेख, शेखु शेख, चांद शेख आदि के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे।