कोतवाल डलमऊ ने घटना को बताया झूठा
डलमऊ : सड़क पर पैदल जा रहे एक युवक से शेयर र दो बाइक सवार यूको ने मोबाइल छीन लिया और मौके से रफू चक्कर हो गए, यही नहीं युवक को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद जब वह मामले की शिकायत लेकर चौकी पहुंचा तो इंचार्ज ने उसे वहां से धमका कर भगा दिया। हद तो तब हो गई जब कोतवाल से इस बाबत जानकारी ली गई, तो उन्होंने मामले को झूठा करार कर दिया। पिछले एक माह से अधिक समय से जिले के अंदर चोरी हुआ लूट की घटनाएं चरम पर है। एक के बाद एक हुई लूट व चुनौती की घटनाओं से पुलिस विभाग को हरकत में ला दिया है, फिर भी डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में युवक से के साथ हुई मोबाइल की चुनौती को पुलिस मामूली बताकर पल्ला झाड़ रही है। गुरुवार शाम को निवासगंज निवासी एक युवक पैदल घर जा रहा था, तभी पीछे से आए दो बाइक सवार युवकों ने उसे मोबाइल छीन लिया और उसे धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया, जिससे उसके हाथ में चोट भी लग गई। घटना के बाद युवक जब तक कुछ समझ पाता बाइक सवारी वर्क मौके से फरार हो गए। जब वह इसकी शिकायत लेकर मुराई बाग चौकी इंचार्ज राज किशोर अग्निहोत्री के पास पहुंचा, तो उन्होंने कैसे मोबाइल बंद करने की नसीहत देकर वहां से भगा दिया और घटना को गंभीरता से नहीं लिया। सरे राह युवक के साथ हुई मोबाइल चीनती की घटना से लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस द्वारा घटना को नजरअंदाज किए जाने को लेकर लोगों में चर्चा का विषय भी बना रहा। युवक ने बताया कि वह शिकायत लेकर मुराई बाग चौकी पहुंचा था, लेकिन वहां पर उसकी शिकायत नहीं सुनी गई। जब डलमऊ कोतवाल पवन कुमार सोनकर से मोबाइल छिनैती के विषय में जानकारी ली गई, तो उन्होंने घटना को झूठा करार दिया और छिनैती जैसी किसी भी घटना से इनकार किया है।