News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

गिरिडीह : वन विभाग ने अवैध लकड़ी का कोयला किया जब्त

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेंगाबाद मधुपुर एन एच 114 में शुक्रवार को वन विभाग की टीम गस्ती कर रहे थे। इस दौरान पिकअप वैन तेज गति से आ रहे थे, वनकर्मी को देखते ही गाड़ी को रोक दिया गया और चालक भाग गए। बताया गया की वन प्रमंडल पदाधिकारी को सखुआ के लकड़ी से निर्मित लकड़ी कोयले की अवैध परिवहन की गुप्त सूचना मिली थी। वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी के निर्देशानुसार वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश रजक के द्वारा एक टीम गठित की गई तथा मधुपुर गिरिडीह मुख्य सड़क पर टीम के द्वारा पेट्रोलिंग किया गया। चपुवाडीह के पास एक संदिग्ध पिकअप वाहन को देखा गया। वन विभाग की टीम को देखकर गाड़ी चालक ने कुछ दूर पहले ही उक्त गाड़ी को खड़ा कर दिया और उतरकर भागने लगा। वनकर्मियों द्वारा चालक का पीछा किया गया परंतु चालक फरार हो गया। गाड़ी से तिरपाल हटा कर देखा गया तो उस पर लगभग 35 बोरा लकड़ी कोयला (चारकोल) लदा हुआ पाया गया। उक्त वाहन में उस चारकोल से संबंधित कोई भी कागजात नहीं पाया गया। इसके बाद वन विभाग की टीम के द्वारा उक्त वाहन को जप्त कर क्षेत्रीय कार्यालय बेंगाबाद ले जाया गया है। इस घटना की विस्तृत अनुसंधान जारी है। फिलहाल वन अधिनियम के तहत इस घटना के विरुद्ध मुकदमा दर्ज की जा चुकी है। मौके पर टीम में प्रभारी वनपाल दिवाकर कुमार, वनरक्षी राजेश कुमार पंडित, आशीष रंजन मिश्रा, पप्पू कुमार शर्मा आदि शामिल थे।

Related posts

सतबरवा : ग्रामीणों ने गलत सर्वे कर आंगनबाड़ी सेविका चयन का किया विरोध

News Desk

गिरिडीह : “स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम को लेकर नगर विकास व आवास विभाग, झारखंड सरकार के द्वारा एक्टिविटी कैलेंडर जारी किया गया है

News Desk

विवेक मौर्य को ग्रैंड मास्टर ने थांगता में ब्लैक बेल्ट 1 डॉन प्रदान किया

News Desk

Leave a Comment