News Nation Bharat
झारखंडराज्य

शिशु विकास विधालय ने गाजे बाजे के साथ निकाला स्वच्छता रैली

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सीसीएल एडेड स्कूल शिशु विकास विद्यालय, संडे बाजार, बेरमो द्वारा शनिवार को गाजे- बाजे के साथ स्वच्छता रैली निकाली गई। बच्चे हाथ में सेन्ट्रल कोल फिल्ड लिमिटेड (सीसीएल) का बैनर लेकर आगे चल, रहे थे। बैनर के पीछे बैंड तथा उनके पीछे छात्र- छात्राएं की लम्बी कतार तथा बीच-बीच में शिक्षक- शिक्षिकाएं स्वच्छता का नारा लगाते चल रहे थे।

यह रैली संडे बाजार लम्बी सेन्टर होते हुए कुरपनियां- फुसरो मुख्य सड़क होते हुए फ्राइडे बाजार स्थित भगत सिंह चौक पहुंचा। यहां छात्र-छात्रओं ने स्वच्छता के संदेश पर नुक्कड नाटक की प्रस्तुती की । यहां के दर्जनों दुकानदार सहित उपस्थित आम लोगों ने नाटक देखकर काफी सराहना कर प्रभावित हुए। रैली आगे बढ़कर फ्राइडे बाजार, मुरदघटिया होते आगे बढ़ा। यहां बेरमो पश्चिमी की मुखिया आरती कुमारी व अन्य कई स्वच्छता अभियान की रैली में शामिल होकर आगे बढ़े। छात्र- छात्राओं ने यहां पुन: स्वच्छता संदेश पर नुक्कड नाटक की प्रस्तुती की, जिसे उपस्थित लोगों की खुब सराहना तथा तालियां मिली। नाटक की तैयारी की निर्देशिका शिक्षिका स्वेता कुमारी तथा भावना कुमारी को भी उनके द्वारा नुक्कड नाटक के सफल मंचन के लिए खुब बाहबाही मिली। नुक्कड नाटक के मुख्य भूमिका में छात्र-छात्रओं में मो. अजमत, आयुष घाटी, शुभाशीष कुमार, संकेत कुमार, कृष कुमार, आदित्य पासवान, दिव्या कुमारी, अंशु कुमारी, सुनंदा कुमारी, श्रद्धा कुमारी, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, आंचल कुमारी, विकास कुमार सहित कई शामिल थे। स्वच्छता रैली का संचालन वरीय शिक्षक मो.असलम, निदेशक राम अयोध्या सिंह, संजीव कुमार सहित वरीय शिक्षिका शशिबाला शर्मा, रम्भा सिंह, ममता सिन्हा आदि ने किया। जबकि स्कूल बैंड में शामिल कृष्णा पांडेय, तिलक कुमार, अनिकेत कुमार, अभय कुमार, शुभो चक्रवर्ती, शुभम कुमार, आशीष कुमार तथा पियूष कुमार का नेतृत्व पीटी टीचर शैयद सरफराज हुसैन ने किया।

Related posts

नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने की विद्यार्थियों से चर्चा

Manisha Kumari

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के रायबरेली अध्यक्ष बने संजय कुमार

News Desk

चकरार गांव के पास अज्ञात युवती का शव महाराजगंज ड्रेन में मिला, पुलिस जांच में जुटी

News Desk

Leave a Comment