News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : सांड के हमले से युवती की हुई मौत को लेकर प्रियंका गांधी के ट्वीट ने मचाया हड़कप

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

उत्तर प्रदेश के साथ-साथ रायबरेली जिले में छुट्टा सांड एक बड़ी समस्या बने हुए हैं। इसको लेकर विपक्ष भी लगातार योगी सरकार पर हमलावर रहा है।समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तो लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए व विधानसभा सभा मे भी छुट्टा सांड की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीधा घेरते रहते हैं।

अब इस मामले में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने फेसबुक अकाउंट से इस समस्या को सामने लाया है। अपने फेसबुक अकाउंट से प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में छुट्टा सांड के हमले में 18 वर्षीय छात्रा पलक की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। पलक अपने पिता राजेंद्र कुमार जी के साथ नर्सिंग में एडमिशन करवा कर मोटरसाइकिल से वापस लौट रही थी, जब इस दुर्घटना में उसकी जान चली गई। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।

उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं के हमले में आए दिन लोगों की मौतें हो रही हैं। सरकार इस समस्या का तत्काल संज्ञान लें और लोगों के जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि सड़को पर छुट्टा सांड व खेतों में आवारा पशु योगी सरकार के गले की फांस बने हुए हैं।

Related posts

कसरावां गांव निवासी दंपति करंट की चपेट में आने पर गंभीर रूप से झुलसे से जिला अस्पताल कराया गया भर्ती

News Desk

सीसीएल ढ़ोरी के नये जीएम को पूर्व प्रमुख अनीता गुप्ता ने किया स्वागत

News Desk

उपायुक्त ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन की समीक्षा की, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

News Desk

Leave a Comment