News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

प्रतिबंधित मांस को बेचने वाले को ग्रामीणों ने पकड़ने के बाद पुलिस को दी सूचना, घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस आरोपी को भेजा जेल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : शक्ति शरण प्रसाद

बेंगाबाद प्रखण्ड क्षेत्र के मानजोरी पंचायत के अंर्तगत दुनदो गांव में रविवार को अहले सुबह मोटरसाइकल से प्रतिबंधित मांस की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया तथा इस घटना के बारे में बेंगाबाद पुलिस को को सूचना दी गई। सूचना पाकर बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह सहित सदलबल मौके पर घटना स्थल पर पहुंचे और प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाले व्यक्ति युनुस मियां 45 वर्षीय पिता स्वर्गीय समीद मियां पांडेडीह सीतलाटांड़ गांडेय थाना के निवासी को एक होंडा एस पी साइन मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या JH 11 Y 3282 को प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार कर थाना ले गई। बताया गया की आरोपी गिरिडीह से प्रतिबंधित मांस को खरीदकर अन्य जगहों पर तस्करी करता था, इसी दौरान आरोपी को पकड़ा गया है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी : जितेंद्र कुमार सिंह

घटना के बारे में बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा की एक व्यक्ति को थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दुंदो गांव से संदिग्ध प्रतिबंधित मांस के साथ मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है और इस घटना से संबंधित मुकदमा बेंगाबाद थाना कांड संख्या 127/2024 दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार के बाद आरोपी ने इस तस्करी में शामिल एक व्यक्ति का नाम संलिप्त बताया है, उस व्यक्ति का नाम बाबू कुरैशी बताया गया है। पुलिस अनुसंधान में जुटी है और संदिग्ध मांस को लैब भेजा गया है। लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। आगे की कार्रवाई लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। मौके पर स्थानीय मुखिया राजेश कुमार और बेंगाबाद थाना के ए एस आई, अशोक कुमार, बुद्धेश्वर सरदार, सुनील तिर्की समेत सदलबल उपस्थित थे।

Related posts

खीरों कस्बा में धूमधाम से मनाई गई ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की छठी शरीफ

Manisha Kumari

तेज रफ्तार अनियंत्रित कार बिजली के खम्भों को तोड़ते हुए घर में घुसी, एक बच्चा चोटिल

News Desk

भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, किसी के जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है : जयदेव राय

Manisha Kumari

Leave a Comment