News Nation Bharat
झारखंडराज्य

आदिवासी समाज को सभ्यता और संस्कृति के साथ अपने अधिकारों का भी मंथन करना होगा : अजय तिर्की

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

नगड़ी के दलादिली इंद जतरा समिति की ओर से रविवार को दलादिली में इंद जतरा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगड़ी रातु के पहान राजा के अगुवाई में विभिन्न के गांव के ढोल-मांदर एवं पारंपरिक वेशभूषा में 45 खोड़हा दल भाग लियें। जतरा में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय सरना समिति अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि हमें अपनी सभ्यता और संस्कृति के साथ साथ अपने हक अधिकारों पर भी मंथन करने की आवश्यकता है और समाज के युवाओं की जिम्मेदारी है कि समाज को अधिकारों के लिए जागृत करें । मौके पर जतरा के मुख्य संरक्षक सुरेश मुण्डा, अध्यक्ष अमित मुंडा, विशिष्ट अतिथि प्रकाश टोप्पो आदिवासी अधिकार मंच झारखंड, डाॅ० कीर्ति सिंह मुंडा, विजय धान, राजू मुंडा, बुधराम उरांव, प्रकाश मुंडा, बिरसु मुंडा, मंगल उरांव, श्रीमती निमा तिर्की, राकेश उरांव आदि उपस्थित थे।

Related posts

सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत जिले में कार्यवाही जारी

Manisha Kumari

रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे आईजी रेंज लखनऊ प्रशांत कुमार पुलिस भर्ती प्रक्रिया का लिया जाएगा

Manisha Kumari

प्यारेपुर चौराहे के पास लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर खड़े गाड़ियों में स्कार्पियो सवार चोरों द्वारा डीजल चोरी करने की घटना सीसीटीवी में कैद

Manisha Kumari

Leave a Comment