सोमवार को डिग्री कॉलेज गोमिया में झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता, समाज सुधारक एवं शिक्षावीद स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो की जयंती के उपलक्ष में महाविद्याल में पुष्पांजली एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी की। महाविद्याल के प्राचार्या डॉक्टर सरिता श्रीवास्तव ने बिनोद बाबू के पढ़ो और लड़ो नारे के महत्व पर अपनी बात रखी, बताया की सामाजिक और आर्थिक उत्थान शिक्षा से ही संभव है।

महाविद्याल के अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक रोशन कुमार दास, खोरठा विषय के प्राध्यापक डॉ अमित कुमार करमाली, गणित विभाग के डॉ विजय कुमार मंडल ने बिनोद बाबू के जीवन संघर्ष से उपस्थित विधार्थियों को अवगत कराया और उनके संघर्ष से सिख हासिल करने की बातें कही। मंच का संचालन महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी विमल कुमार ने की सभा का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के बरसर एवं अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक नितिन चेतन तिग्गा ने किया।

कार्यकर्म में अन्य प्राध्यापक डॉ रूपा कुमारी, डॉ गीता कुमारी, पंकज सिंह, रमा शंकर पटेल, अजय कुमार देव, स्नेहा मेलगंडी, सुलभा कुमारी एवं गैर शिक्षाकेतर कर्मी अर्जुन यादव, नरेश कुमार, अजय रविदास, महेंद्र, पार्वती देवी और राहुल आदि के अलावे सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।