News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कथारा पुलिस का फिर दिखा मानवीय चेहरा, अर्द्ध नग्न विक्षिप्त व्यक्ति को कथारा ओपी प्रभारी ने नये वस्त्र दिये व खिलाया भर पेट खाना

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

कभी कभी ही पुलिस का ऐसा रुप देखने को मिलता है नही तो पुलिस अपनी सख्ती के लिये सदियों से बदनाम है। पुलिस की सख्ती कभी कभी उनके कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ी कर देता है। मगर जब से कथारा ओपी मे नये प्रभारी के पद पर राजेश प्रजापति आशीन हुए हैं, तब से लगातार पुलिस की छवि मे सुधार और क्षेत्र के लोगो की प्रशंसा मिल रही है। चाहे वह किसी वृद्ध महिला को उसके पुत्र द्वारा घर से निकालने का मामला हो या फिर अन्य समाजिक गति विधि। हर जगह कथारा ओपी प्रभारी अव्वल नजर आते हैं। इसी तरह का एक मामला आज कथारा मुख्य चौक पर उस समय देखने को मिला जब गश्ती के दौरान कथारा ओपी प्रभारी श्री प्रजापति को एक विक्षिप्त व अर्द्ध नग्न व्यक्ति कथारा चौक के भीड़ भाड़ इलाके में लोगो के बीच घुम रहा था, जिससे बाजार आने जाने वाली महिलाओं को काफी दिक्कतें हो रही थी। यह नजारा हर कोई पिछले लंबे समय से देख रहा था मगर किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। इस दृश्य पर जैसे ही कथारा ओपी प्रभारी की नजर पड़ी उन्होंने कुछ स्थानीय लोगों की मदद से उक्त विक्षिप्त व्यक्ति को चौक के किनारे ले गए और आनन फानन में कथारा बाजार से ही वस्त्र खरीद उस व्यक्ति को पहनवाया और वही पास के एक होटल में उसे भर पेट खाना भी खिलाया तथा चौक के दुकानदारों से आग्रह किये कि इसका ख्याल रखे। इस कार्य में कथारा ओपी प्रभारी के सहयोग मे स्थानीय युवक मंटू, चंदन, मिस्टर, तौहीद, परवेज आलम, सरफराज अहमद, मजीद आलम आदि ने मदद की। वहीं पुलिस का यह मानवीय चेहरा देख हर कोई आश्चर्य चकित था और लोग कथारा ओपी प्रभारी की प्रशंसा करते नजर आ रहे थे।

Related posts

मेघालय में भट्टे पर काम करने गए व्यक्ति की झुलसने के बाद इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा

Manisha Kumari

रांची : हटिया मेरा परिवार और मैं हटिया का बेटा : नवीन जयसवाल

Manisha Kumari

सीसीएल सुरक्षा गस्ती दल ने छापा मारकर 15 टन कोयला किया बरामद

News Desk

Leave a Comment