News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

दशहरे तक शुरू होगा डबल डेकर बस का ट्रायल, AICTSL ने शुरू की तैयारी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

इंदौर की सड़कों पर जल्द ही आपको विदेश में होने का एहसास होगा। दरअसल, यहां पर डबल डेकर बसें चलती दिखेंगी, जिसके जरिये इंदौरान दर्शन किया जा सकेगा। अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) इंदौर के दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए डबल डेकर बस का संचालन शुरू करने जा रही है।हालांकि, इंदौर की सड़कें डबल-डेकर बस के लिए कितनी सुगम हैं, यह तो ट्रायल के बाद ही पता चलेगा। मगर, एआईसीटीएसएल संभवत: दशहरे से इसका ट्रायल शुरू कर देगी। अगस्त में एआईसीटीएसएल की बोर्ड बैठक में तय किया गया था कि इंदौर में डबल डेकर बसें चलाई जाएंगी।

टीम कर चुकी है मुंबई का दौरा

इसके बाद एक दल मुंबई जाकर डबल डेकर बस, सड़कों आदि का निरीक्षण भी करके आया था। शुरुआत में बतौर ट्रायल एक डबल डेकर बस 10 अक्टूबर तक इंदौर पहुंचेंगी। इसके बाद सबसे पहले इंदौर दर्शन के लिए रूट तैयार किया जाएगा।

इस रूट पर चलाने की है तैयारी

इसमें बिलावली तालाब, राजवाड़ा, लालबाग, खजराना गणेश, पितृ पर्वत आदि स्थलों के दर्शन के लिए एक रूट बनाया जाएगा। इसी रूट पर डबल डेकर बस का 30 दिनों तक ट्रायल किया जाएगा। सब कुछ ठीक होने पर इंदौर दर्शन बस का शुभारंभ कर दिया जाएगा।

एआईसीटीएसएल की ओर से बताया कि सब कुछ ठीक होने पर सिटी बस के रूट पर भी डबल-डेकर बस के लिहाज से ट्रायल किया जाएगा।एक साथ 60 यात्री बैठ सकेंगे

यह डबल डेकर बस ईवी होगी। यानी इसके चलने से प्रदूषण भी नहीं होगा। इस एयर कंडीशंड बस में 60 सीटें होंगी। आरामदायक सीट के साथ ही बस का उपरी हिस्सा ग्लास का होगा, जिससे सभी दूर देखा जा सकेगा।

Related posts

मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में 9 से 13 अक्टूबर तक बारिश की संभावना

News Desk

राकोमयू ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन, होली गीतों पर झूमे लोग

Manisha Kumari

गिरिडीह जाने के क्रम में जोहार पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष कुशवाहा कुमार विजय महतो का जैना मोड में हुआ स्वागत

News Desk

Leave a Comment