News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गोमिया : स्वांग मजदूर नियुक्ति को लेकर चार मजदूरों ने अपना दावा किया पेश

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के स्वांग वासरी शाखा सचिव मुमताज आलम के नेतृत्व में सी जी आई टी 1 धनबाद द्वारा पहचान किए गए चार मजदूरों में से तीन मजदूर महेन्द्र रजक, शिवराम निषाद एवं श्री मति देवी ने अपने नियोजन के लिए कनीय कार्मिक प्रबंधक के समक्ष अपने अपने कागजात जमा किया, ताकि इन लोगों के नियोजन की प्रक्रिया प्रारम्भ किया जा सके। गौरतलब है की बीते दिनों यूनियन और महाप्रबंधक कथारा के बीच पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद की उपस्थिति में वार्ता हुई थी। जिसमें सहमति बनी थी की प्रथम चरण में जिन चार स्लरी मजदूरों की पहचान हो चुकी है वो तमाम मजदूर अपने अपने आवश्यक कागजात प्रबंधन के समक्ष जमा करें जिसे उच्च प्रबंधन के पास भेजा जाएगा और इनके नियोजन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर यूनियन नेता मुमताज आलम ने कहा की वार्ता में हुए समझौते के मुताबिक आज इन मजदूरों के कागजात जमा किए गए हैं। शेष मजदूरों की जैसे जैसे पहचान होगी उनके नियोजन के लिए भी कागजात जमा किए जाएंगे। उन्होंने कहा की सी जी आई टी 1 धनबाद के जो भी अवार्डी मजदूर हैं। वह यूनियन कार्यालय पहुंचकर संपर्क करें। इस अवसर पर शकील आलम, महेन्द्र रजक, शिवराम निषाद, कार्तिक भुइयां एवं अमित कुमार सहित कई मजदूर उपस्थित थे।

Related posts

परियोजना सेफ्टी समिति व प्रबंधन के बीच हुई मासिक बैठक

News Desk

बकाया वेतन भुगतान को लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूर आंदोलनरत

News Desk

लोगो को सहुलियत पहुचे के उद्देश्य से बना शौचालय, लोगो के लिए बन गया है जी का जंजाल

News Desk

Leave a Comment