News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने तंबाकू मुक्ति युवा अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने राजकीय इंटर कॉलेज रायबरेली के प्रांगण से तम्बाकू मुक्त युवा अभियान रैली का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने बताया कि आज से प्रारम्भ हो रहे 60 दिवसीय (24 सितंबर से 24 नवंबर 2024 तक) तम्बाकू मुक्त युवा अभियान चलेगा। उन्होंने अभियान के दौरान जनपद में 800 शिक्षण संस्थानों को “तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान” आपरेशनल गाइडलाइन के अनुसार तम्बाकू मुक्त बनाने, 100 गावों को “तम्बाकू मुक्त” एवं 80 एनफोर्समेन्ट गतिविधियों एवं 150 आई0ई0सी0 कैम्पेन/गतिविधियों को सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए संपादित कराने के निर्देश दिया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग द्वारा समस्त गतिविधियाँ समय पर समन्वय कर सूचना विभाग के माध्यम से आम जनमानस को जागरुक किया जाय एवं समस्त सहयोगी विभाग दिवस वार संपादित गतिविधियों को जनपद तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उपरोक्त के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में सभी सहयोगी विभागों की समन्वय बैठक का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा एक सप्ताह बाद समीक्षा बैठक आयोजित होगी। बैठक के पूर्व सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

बैठक में डा0 सौरभ पाल एम्स, रायबरेली, बृजलाल वर्मा, प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी, रतनेश श्रीवास्तव प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, रमेश चन्द्र यादव उप निरीक्षक पुलिस विभाग, डा सुनील अग्रवाल चिकित्सा अधिकारी जिला कारागार, डा0 अरूण वर्मा नोडल अधिकारी एन0सी0डी0 आदि उपस्थित रहे। पूनम यादव जिला सलाहकार तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ट ने समस्त गतिविधियों का संचालन किया।

Related posts

गोमिया विधानसभा के सबसे मजबूत आर. पी. आई (ए) के प्रत्याशी अजय कुमार ने किया नामांकन पर्चा दाखिल

Manisha Kumari

फुसरो मार्केट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कामेश्वर शर्मा की पुण्यतिथि मनी

News Desk

पुलिस के छापेमारी मे हुआ खुलासा, चल रहा था देह व्यापार का धंधा

Manisha Kumari

Leave a Comment