ग्रामीण और अधिकारी के बीच चला हाई वोल्टेज ड्रामा
आपकी योजना आपकी सरकार को लेकर मंगलवार को बेंगाबाद प्रखंड के जेरूवाड़ीह पंचायत सचिवालय में शिविर का आयोजन किया गया था। इस मौके पर बेंगाबाद प्रमुख, बीस सूत्री अध्यक्ष और अंचल अधिकारी पंचायत के मुखिया समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम को विधिवत उद्घाटन करके कार्यक्रम को शुरूआत किया गया। हालांकि यह चौथे चरण का सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का बेंगाबाद प्रखंड की ओर से जेरूवाड़ीह पंचायत में समापन किया गया। समापन के दौरान पंचायत में पब्लिक एवं प्रशासनिक विभाग के लोगों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला बताया गया कि आज से 8 माह पूर्व फरवरी में 50 वर्ष से 59 वर्षीय पेंशन योजना का फॉर्म लगभग 167 आवेदन स्पेशल कैंप के माध्यम से प्राप्त किया गया था, जो लगातार चार दिन तक विशेष सभा करके लोगों का आवेदन जमा किया गया था। परंतु विभाग की उदासीनता रवैया के कारण से मात्र एक आवेदन की ऑनलाइन की गई है। जिसके कारण से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अधिकारी एवं ग्रामीणों के बीच बहुत देर तक हाई वोल्टेज एवं तं तु में में चला, हालांकि इस अवसर पर बेंगाबाद अंचल अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शनी ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि आज की कार्यक्रम को सुचारू ढंग से आप लोग चलने दीजिए पूर्व का जो आप लोगों की आवेदन आया हुआ है और ब्लॉक द्वारा एक सप्ताह के अंदर निष्पादन सभी आवेदनों पर कर लिया जाएगा। उसके बाद ग्रामीणों ने शांत लिए और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को बारीकी से लोग अपने-अपने इच्छा अनुसार आवेदन दिए हालांकि आवेदन देने के क्रम में कई लोगों से पावती रसीद को लेकर तू तू में में हुई क्युकी रिसीविंग नहीं देने की बातें चल रही थी। परंतु ग्रामीण के नहीं मानने पर लोगों ने रिसीविंग देने लगा और सुचारू ढंग से अपने-अपने आवेदन जमा करने लगे, हालांकि वहां पर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कई प्रकार के विवादें आ रही थी परंतु अंततोगत्तवा किसी तरीका से सभी मामलों पर निष्पादन धीरे-धीरे कर लिया गया। वहीं देखने को मिला की पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ना ही बिजली विभाग के एक भी कर्मी उपस्थित थे और नहीं कार्यक्रम के दौरान बिजली व्यवस्था बिजली थी जिसके कारण से ऑनलाइन करने में लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। बिजली विभाग के लोगो कई बार टेलीफोन से करने के बावजूद भी बिजली विभाग के उदासीनता रवैया रहने के कारण से बिजली नहीं दिया गया। जिससे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ऑनलाइन करने में भारी परेशानी सामना लोगों को करना पड़ा, हालांकि कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से लगातार प्रयास जारी था कि जितना अधिक से अधिक ऑनलाइन कर सकें शेष नहीं होगा तो प्रखंड मुख्यालय में जाकर कर लेंगे। उसके बाद सहकारिता विभाग के एक भी कर्मी वहां पर उपस्थित नहीं थे, कई लोगों ने कई प्रकार के आवेदन देने के लिए गया हुआ था।
वहां के पैक्स प्रबंधक के खिलाफ भी आवेदन लोगों ने आवेदन दे रहे थे। परंतु सहकारिता विभाग के कर्मी उपस्थित नहीं रहने के कारण से ग्रामीणों ने सहकारिता पर भी कई प्रकार के सवाल खड़ा कर दिए मौके पर प्रियंका प्रियदर्शनी ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों ने अपने-अपने इच्छा अनुसार आवेदन दे दे रहे हैं। हालांकि बीच में ग्रामीणों द्वारा पूर्व का आवेदन नहीं स्वीकृति करणी की बात सामने में आई थी। परंतु उसे भी संज्ञान में लेकर जितना जल्द हो सके, उसे पर निष्पादन कर लिया जाएगा। इस दौरान मुखिया राजकुमार ने कहा कि पूर्व का पेंशन स्वीकृति नहीं होने से आम पब्लिक में काफी नाराजगी है। प्रशासन से उन्होंने कहा है कि जनहित को देखते हुए इसकी यथाशीघ्र कार्य करने की कृपया करने से लोगों का समस्या निष्पादन हो सके। मौके पर कई उप मुखिया झकसी देवी, बिपिन सिंह, मेराज आलम, बद्री सिंह, युनुस अंसारी, मुमताज अंसारी, शमीम अंसारी, गुड्डू राय, मुकेश मंडल, रंजन कुमार सिंह समेत सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे।