रिपोर्ट : मोहन कुमार
सदान विकास पार्टी की एक बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद साहु की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव को लेकर ग्रामीणों के साथ एवं पार्टी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ ग्राम हुरहुरी रांतु प्रखंड में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के पदाधिकारियों ने अपने वक्तव्य में कहा कि हटिया विधानसभा क्षेत्र में सभी पार्टियों के विधायक बने सभी ने विधानसभा क्षेत्र में विकास की जगह विनाश किया और हटिया विधानसभा क्षेत्र भय भुख भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी एवं महंगाई को बढ़ाया। सदान विकास पार्टी के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष डॉ आर पी मंडल एवं रांची जिला अध्यक्ष मनीष कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि हटिया विधानसभा क्षेत्र से सदान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद साहु एक शिक्षाविद व्यक्ति हैं। जिन्हें पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है और आज आप सभी से अपील करते है कि आप सभी पार्टियों को वोट दिया एक बार सदान विकास पार्टी के उम्मीदवार डॉ राजेन्द्र प्रसाद साहु जी को वोट दें इस बार डीजल पम्प छाप पर बटन दबाकर भारी से भारी मतों से विजई बनाए । सदानों मूलनिवासियों सदानों सर्व जातियों सर्व धर्मावलंबियों सदानों की लड़ाई उनके हक़ और अधिकार दिलाने की मांग को लेकर लड़ रहे हैं आप साथ दे।
वहीं सदान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद साहु ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हटिया विधानसभा क्षेत्र का मैं एक उमीदवार हूं आने वाले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार के रूप में मैं रहूंगा आज मैं आपके बीच आया हूं आपसे अपील करता हूं कि मुझे इस बार एक अवसर प्रदान करें , सभी पार्टियों के विधायक को आप लोगों ने देखा, हटिया विधानसभा क्षेत्र में रोजी रोजगार नौकरियां नहीं है, आपके रोजी रोजगार नौकरियां छीन ली गई है और विकास के नाम की कोई चीज नहीं है, सड़क नाली बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य सभी अव्यवस्थित है। डॉ आर पी साहु ने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि विधायक टिकट लेने के लिए दिल्ली बम्बई पटना जाते हैं और तब टिकट बड़ी मुश्किल से मिलता है, मैं तो खुद आलाकमान हूं जिसे चाहूं टिकट दे सकता हूं पार्टी पदाधिकारियों ने आज अपने विचार जाहिर किया और आज से मैं हटिया विधानसभा क्षेत्र से अपना उमीदवार घोषित कर दिया और आज रांतु प्रखंड से प्रचार प्रसार शुरू कर दिया सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं जनता गण ने माला पहनाकर सम्मानित किया जो हमारे लिए जनता जनार्दन द्वारा बड़ी उपलब्धि है। डॉ साहु ने उपस्थित ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि हटिया विधानसभा क्षेत्र से हमें आप विजयी बनाएं इस क्षेत्र की जनता, नौजवानों लड़के लड़कियों को रोजी रोजगार एवं नौकरियों में प्राथमिकता मिलेगी।
वैसे सदान विकास पार्टी झारखंड राज्य के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी अन्य विधानसभा क्षेत्र के निवासियों से अपील होगा आप सभी एकजुटता में आएं और जिस विधान सभा क्षेत्रों में सदान विकास पार्टी का उम्मीदवार खड़ा हो उसे जिताने का कष्ट प्रदान करें। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष डॉ आर पी मंडल, प्रदेश प्रवक्ता शिवनाथ भट्टाचार्य, रांची जिला अध्यक्ष मनीष कुमार, रांची महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष आरती देवी, रांची जिला संगठन मंत्री मोहम्मद आफताब आलम, हटिया विधानसभा प्रभारी मो फैजल अंसारी, मो शमीम, रांतु प्रखंड अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, रांतु प्रखंड महिला अध्यक्ष श्रीमती सुषमा देवी, मंडल अध्यक्ष मोहम्मद कुदुस मो इमरान एवं सैकड़ों ग्रामीणों उपस्थित थे।