दो नाबालिक मोटर साइकिल सवार छात्र की मोटर साईकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस बाइक टक्कर में दोनों नाबालिक बुरी तरह घायल हो गया । घायल छात्र दिलशाद अंसारी जो इंडियन स्कूल में 8 वीं क्लास का छात्र है, अपने घर से मोटर साइकिल से स्कूल जा रहा था। वही दूसरी तरफ आ रही मोटर साईकिल से आमने सामने की टक्कर हो गई। जिससे दोनो मोटर साइकिल सवार घायल हो गए। वही छात्र के माथे व जबड़ा में गंभीर चोटे आई है, जिसे डी वी सी अस्पताल लाया गया। छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया, दोनो घायल पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के कोड़िया बेड़ा गाँव के बताये जाते हैं। दोनो की मोटर साइकिल स्थानीय थाना द्वारा ठेला में लादकर थाना लाई गई है। इस दुर्घटना का जिम्मेदार कौन है माता-पिता या स्वयं नाबालिक बच्चे। इस तरह के घटना आये दिन बच्चों के साथ देखने को मिलता है। अब भी अभिभावक सावधान नही हुए तो ना मालूम और कितनी इस तरह की घटनाएं देखने व सुनने को मिलेगे।