News Nation Bharat
झारखंडराज्य

धनबाद : टुंडी पर्वतपुर में दीप नारायण सिंह ने 63 केवी ट्रांसफार्मर का फिता काट कर किया उद्घाटन किया

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल

जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने टुंडी प्रखंड अंतर्गत बेगनरीया पंचायत के पर्वतपुर गांव में 63 केवी के ट्रांसफार्मर का उद्घाटन फीता काट कर किया। बताते चलें कि पर्वतपुर, कशीयाटांढ गांव का ट्रांसफार्मर पिछले एक सप्ताह से जला पड़ा था। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी जदयू नेता दीप नारायण सिंह को दी। सुचना पा कर दीप नारायण सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर तत्काल ट्रांसफार्मर मुहैया कराने को कहा। दीप नारायण सिंह के पहल पर आज ट्रांसफार्मर लगा और गांव में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई। बिजली आपूर्ति होते ही गांव के लोग ने राहत की सांस ली और दीप नारायण सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि टुंडी मेरे लिए सब कुछ है। मेरा जीवन टुंडी का गांव-गरीब, मजदूर-किसान भाइयों के समर्पित है। पिछले 15 वर्षों से मैं टुंडी के हर सुख- दुख में शामिल होने का प्रयास किया हूं। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों में सभी जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है, परंतु विधायक चुपचाप है। टुंडी विधायक भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कोई पहल नहीं कर रहे हैं। लगता है कि लुट में विधायक की हिस्सेदारी है। आगामी विधानसभा चुनाव में आप मुझे अपना बेटा, भाई, मित्र, साथी मानकर साथ दें, टुंडी विधानसभा क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त विधानसभा बनाउंगा। इस अवसर पर जदयू टुंडी विधानसभा चुनाव प्रभारी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता तारा बाबू, राहुल राय, लालदेव राय, जीतन राय, सोना राम बासकी, भगत राय, बुधु किस्कु, सुखदेव राय, नरेश राय, मिट्ठू राय, लक्ष्मण राय, देबू राय, पंकज सिंह, रुपाली कुमारी, चमेली कुमारी, ओंकार पांडेय, प्रिंस कुमार, सुभाष सिंह आदि मौजूद थे।

Related posts

Malaika Arora Father Death : मलाइका अरोड़ा के पिता ने किया सुसाइड, छत से कूदकर दी जान

News Desk

बेरमो : RVM जारंगडीह शाखा ने मनाया 14 वां स्थापना दिवस

News Desk

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ का झारखण्ड में भी असर

News Desk

Leave a Comment