News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बोेकारो थर्मल : डीवीसी बोकारो ताप विद्युत केन्द्र में हिंदी पखवाड़ा समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

आज बुधवार को दामोदर घाटी निगम, बोकारो ताप विद्युत केन्द के तकनीकी भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में हिंदी पखवाड़ा 2024 समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत उपमहाप्रबंधक (प्रशा.) बी. जी. होलकर ने सभी का स्वागत करते हुए एवं परियोजना प्रधान के संदेश को पढ़कर किया। इसके बाद महाप्रबंधक (ओएवंएम) एस. भट्टाचार्य ने राजभाषा संबंधी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में उपमहाप्रबंधक नरेश मुरास्कर, उपमहाप्रबंधक अखिलेन्दु सिंह, उपमहाप्रबंधक डॉ गोस्वामी, उपमहाप्रबंधक अजय केश, ए सिव्ली, प्रबंधक (मा.सं.) तनिषा शिल्वी इत्यादि उपस्थित रहें। पुरस्कार विजेता में बेनुधर बहरा, सूरज तिवारी, चंचला कुमारी, दीपक कुमार, छाया कुमारी, सिद्वार्थ पांडा, संतोष कुमार, संजय राय, केशव कुमार, केरल टुडू, के के भारती इत्यादि रहें। विभिन्न कार्यक्रमों के निर्णायक के रूप में अंजु बोपाई, दीनानाथ शर्मा एवं शाहिद इकराम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी अधिकारी रवि सिन्हा द्वारा किया गया।

Related posts

रायबरेली : नगर पालिका रायबरेली में प्रत्येक माह के अंतिम मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का होगा आयोजन : डीएम

News Desk

रांची : जेसोवा का 5 दिवसीय दिवाली मेला 23 अक्टूबर से लगेगा

Manisha Kumari

बेरमो विधानसभा से वरुण कुमार सिंह ने कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए पेश की दावेदारी

News Desk

Leave a Comment