News Nation Bharat
झारखंडराज्य


झंडा मैदान गिरिडीह में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा द्वितीय एक दिवसीय “दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2024” का आयोजन किया गया…

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

● जिला नियोजन पदाधिकारी, गिरिडीह मो० इमरान फारूकी एवं श्रम अधीक्षक सह सहायक श्रमायुक्त, गिरिडीह श्री रविशंकर सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर रोजगार मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया…

इस रोजगार मेला में अलग-अलग सेक्टर की 24 बड़ी कंपनियों ने भाग लिया और जिले के युवाओं को उनके हुनर/योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया गया…


झंडा मैदान में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड, रॉची के तत्वाधान में जिला नियोजनालय, गिरिडीह के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के द्वितीय एक दिवसीय “दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2024” का आयोजन किया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी, गिरिडीह मो० इमरान फारूकी एवं श्रम अधीक्षक सह सहायक श्रमायुक्त, गिरिडीह श्री रविशंकर सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर रोजगार मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया। रोजगार मेला में भारी संख्या में शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों ने भाग लिया। रोजगार मेला में कुल-24 प्रतिष्ठान / संस्थानों ने भाग लिया। जिसमें से Bharat Financial Inclusion Ltd. (Giridih), Quess Corp Ltd, (Bangaluru), Medhani Aspire Pvt Ltd, (Bengluru) द्वारा कुल-60 अभ्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित करते हुए ऑफर लेटर प्रदान किया गया एवं अन्य 21 नियोजकों द्वारा कुल- 283 अभ्यार्थियों को Short Listed किया गया है।


इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी ने कहा कि गिरिडीह जिले के युवाओं को बेहतर से बेहतर रोजगार के विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि जिले में बड़ी-बड़ी कंपनियों के द्वारा जिले के युवाओं को चिन्हित कर रोजगार मुहैया कराया जा सके। जिससे कि उनका भविष्य बेहतर हो सके। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और उनको रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा। रोजगार सृजन मेले से आज सैकड़ों युवक – युवतियां अपने चेहरे पर मुस्कान लेकर लौटेंगें। लेकिन,वैसे अभ्यर्थी जिनका किसी कारण चयन नहीं हो सका,वह निराश नहीं होंगे। पुनः रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन ज्यादा से ज्यादा युवाओं/युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को प्रयासरत है। जिला प्रशासन द्वारा रोजगार मेला से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर किया जाता है ताकि जिले के हुनरमंद युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किया जा सके।

श्री मो० इमरान फारूकी, जिला नियोजन पदाधिकारी, गिरिडीह के मार्गदर्शन में “रोजगार मेला 2024” का सफल आयोजन किया गया। आयोजित रोजगार मेला 2024 के स्थानीय युवक/युवतियों के द्वारा विशेष रुची दिखाई गई। मो० इमरान फारूकी, जिला नियोजन पदाधिकारी, गिरिडीह ने बताया कि बेरोजगारों के हित में भविष्य में भी रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। आयोजित “रोजगार मेला” में जिला नियोजनालय, गिरिडीह कार्यालय के श्री कुमार अनिरूद्ध सिंह, उ०व० लिपिक, धर्मेन्द्र कुमार, यंग प्रोफेशनल, प्रमोद बेदिया, अनुसेवक, मनोहर मुर्मू, सुनु राम हॉसदा, रंजीत दास, सुरक्षा प्रहरी का भी सहयोग सराहनीय रहा।

Related posts

बजट घोर निराशाजनक : काशीनाथ केवट

News Desk

BBMKU चर्तुथ इंटर महाविद्यालय युवा महोत्सव 2023 24 ( अंतर्नाद) मे के बी कॉलेज बेरमो ने अपना परचम लहराया

Manisha Kumari

हरमू देशावली सरना स्थल में सरहूल पूजा का उल्लास, पांरपरिक रीति रिवाज के साथ की गई पूजा अर्चना

Manisha Kumari

Leave a Comment