रायबरेली में अचानक एडीजी जोन लखनऊ में रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचकर जिले के नवादा पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस अधिकारियों व थाना अध्यक्षों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। आपको बता दे की दिनांक 25 सितंबर दिन बुधवार की रात को रायबरेली जनपद के रिजर्व पुलिस लाइन में एडीजी यस बी श्रीडकर लखनऊ जोन के पहुंचने पर हड़कंप मच गया। बीते दिनों रायबरेली पुलिस अपनी कार्यशैली को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी रही, चाहे लूट की घटनाएं हो, चोरी की घटनाएं हो, मारपीट की घटनाएं हो या हत्याएं की घटनाएं हो। इसलिए जनपद के नए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के कमान संभालने और आगामी त्योहारों से पहले रायबरेली पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों और थाना अध्यक्ष के साथ बैठक करने यहां रायबरेली पहुंचे। एडीजी ने रायबरेली के थाना अध्यक्षों को पुलिसिंग का पाठ पढ़ने के साथ-साथ थानों में आने वाली शिकायतों को लेकर संवेदनशील होने और आगामी त्योहारों में सतर्क रहने के दिशा निर्देश दिए हैं। थानों में लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण के साथ आपराधिक मामलों के खुलासों को जल्द से जल्द निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। यही नहीं पुलिस को सख्त चेतावनी देते हुए कहां गया है कि कोई भी निर्दोष पर कार्यवाही नहीं होनी चाहिए।