रिपोर्ट : अविनाश कुमार
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने अपने निजी मद से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए बिनोद बिहारी महतो करगली फुटबॉल ग्राउंड के बेरमो क्रिकेट एकेडमी (बीसीए) के खिलाड़ियों के भविष्य व उत्तम खेल के लिए क्रिकेट मैट दिया। विधायक ने यह क्रिकेट मैट झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता बोकारो जिला स्पोर्ट्स विंग अध्यक्ष भोलू खान, सचिव अनिल रजवार तथा एकेडमी के कुंदन कुमार सहित अन्य सदस्य को सौंपा। विदित हो कि करगली फुटबॉल ग्राउंड में खिलाड़ी नेट लगाकर क्रिकेट का प्रेक्टिस करते हैं। उन खिलाड़ियों के पास क्रिकेट मैट नहीं था। इसके लिए अकादमी के कुंदन कुमार ने झामुमो नेता भोलू खान से मैट नहीं होने से प्रैक्टिस करने में दिक्कत होने बात कही। भोलू खान इस बात को बेरमो विधायक श्री सिंह के समक्ष रखा। विधायक श्री सिंह ने त्वरित संज्ञान लेते हुए उन खिलाड़ियों को प्रैक्टिस हेतु अपने निजी मद से मैट उपलब्ध करवाया और बृहस्पतिवार को खिलाड़ियों के सुपुर्द किया। विधायक श्री सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना हमारी जिम्मेदारी है। यह देखना हमारा कर्तव्य है कि उन्हें प्रेक्टिस करने में कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है। भोलू खान जी के द्वारा मैट ना होने की बात रखी गई थी। जिसे पूरा करते हुए आज उन खिलाड़ियों के लिए मैट उपलब्ध कराया गया। भोलू खान ने विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि खिलाड़ियों के पास सारी सुविधाएं उपलब्ध होने पर वह अच्छे से प्रैक्टिस कर आगे भी निकल सकते हैं और प्रदेश सहित देश में अपना नाम सहित बेरमो का नाम रोशन कर सकते है। कहा कि खिलाड़ी खेलेंगे तो झारखंड आगे बढ़ेगा। मौके पर कांग्रेस पार्टी के बेरमो प्रखंड सचिव सलीम जावेद, प्रदेश प्रतिनिधि पम्मी सिंह, पवन शर्मा सहित एकेडमी के कई खिलाड़ी तथा गठबंधन के कई लोग उपस्थित थे।