News Nation Bharat
झारखंडराज्य

दुर्गा पूजा को लेकर सभी बीडीओ-सीओ करें शांति समिति की बैठक : उपायुक्त

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

आगामी दुर्गा पूजा को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त विजया जाधव ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, मुख्यालय डीएसपी अनिमेश गुप्ता, सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रभाष दत्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री मनोज कुमार आदि उपस्थित थे। उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि जिले में धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा। इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल सकती है। इसलिए अलर्ट मोड में रहते हुए छोटी-बड़ी सभी बातों पर ध्यान रखना होगा। संबंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र स्थित पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि सभी जगह अग्निशमन की व्यवस्था हो, अलग- अलग प्रवेश और निकास द्वार हो, पंडाल व आस-पास सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित और पंडाल में ही मीनी कंट्रोल रूम स्थापित हो। उन्होंने सभी थानों में दो तीन दिनों के अंदर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया तथा अतिसंवेदनशील-संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने को कहा। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को पूजा पंडालों का निरीक्षण क्रम में पूजा समिति सदस्यों के साथ बैठक करने जिला द्वारा तैयार 29 बिंदुओं की चेक लिस्ट को चेक करने एवं पूजा समिति सदस्यों को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी आगामी 05 अक्टूबर तक उपलब्ध चेकलिस्ट में विवरणी भड़कर जिला को उपलब्ध कराएंगे। पंडाल के आस-पास ट्रैफिक व्यवस्था के लिए समिति अपना वोलेंटियर लगाएं। विसर्जन का रूट पारंपरिक ही रहेगा, रूट में कोई बदलाव नहीं होगा। बैठक क्रम में संबंधित बीडीओ-सीओ को विशेष शाखा द्वारा उपलब्ध कराएं गई बातों-शतर्कता से अवगत कराया गया। साथ ही, क्रमवार थाना क्षेत्रों में पूर्व में दुर्गा पूजा के दौरान हुई घटना के विषय से सभी को अवगत कराया गया। वहीं, मुख्यालय डीएसपी अनिमेश गुप्ता ने थाना प्रभारी-बीडीओ/सीओ को आपस में समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा- दशहरा (रावण दहन) संपन्न कराने को लेकर दिशा-निर्देश दिया। आवश्यकता अनुरूप मिनी कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा। उन्होंने कहा कि पूर्व की घटनाओं से सीख लेते हुए अधिक से अधिक सावधानी एवं चौकसी बरतें और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखें। उन्होंने अतिसंवेदनशील-संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कराने को कहा। पूजा में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल सभी थानों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा।

Related posts

चौकीदार सीधी नियुक्ति का परीक्षा 8 सितंबर को जिले में बनाएं गए हैं पांच परीक्षा केंद्र, परीक्षा में शामिल होंगे 4055 अभ्यर्थी

News Desk

सम्मान और सेवा संगठन का कर्तव्य : अजय

Manisha Kumari

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुहर्रम को बड़ी ही शिद्दत से मनाया

News Desk

Leave a Comment