News Nation Bharat
झारखंडराज्य

14वाँ टिकैत कुमार महतो ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज, उद्धघाटन मैच में पिलपिलो की टीम बना विजेता

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

नावाडीह उपरघाट गोनियाटो पंचायत में युवा विकास क्लब एंव ग्राम विकास समिति द्वारा आयोजित 14वाँ टिकैत कुमार महतो ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का आज आगाज हुआ प्रतियोगिता का उद्धघाटन उपरघाट जिला परिषद सदस्य कुमारी खुशबू महतो आजसू युवा आजसू के राज्य संयोजक टिकैत महतो मुखिया अमृता कुमारी समाजसेवी सीताराम सोरेन ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता का उद्धघाटन मैच जे0 एम0 डी0 मानपुर बनाम युवा विकास क्लब पिलपिलो के बीच खेला गया। जिसमें प्लेंटी सूट में पिलपिलो टीम के विजेता बने प्रतियोगिता का फ़ाइनल समारोह 29 सितंबर 2024 दिन रविवार को किया जायेगा।

जिसमें मुख्य अतिथि आजसू पार्टी सुप्रीमो सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, विशिष्ट अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी गोमिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ लंबोदर महतो एंव और कई आजसू के दिग्ज नेता शामिल होंगे। इस मौके पर अध्यक्ष रामकुमार मरांडी, सचिव राजेश तुरी, दामोदर महतो, कोषाध्यक्ष कपिल तुरी, महेंद्र महतो, संयुक्त सचिव जितेंद्र महतो, मैच संचालक दिनेश कुमार महतो, राजेश मुर्मू, विजय महतो, गणपत महतो, मुकेश नायक, विनोद महतो, रूपेश रविदास, प्रदीप रविदास, दशरथ मुर्मु, जितेन्द्र मुर्मू, दिलीप मरांडी, मनीष कुमार महतो, काजल कुमार महतो एंव सेकोड़ो लोग उपस्थित थे।

Related posts

बेलगाम ट्रक का कहर जारी : स्कूटी को मारा सामने से टक्कर, मौके पर हुई स्कूटी सवार दो युवकों की मौत

Manisha Kumari

जिला परिषद खुशबू ने पीसीसी पथ का  किया शिलान्यास

Manisha Kumari

सीसीएल कथारा क्षेत्र में कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार 16 जून से 30 जून 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा

News Desk

Leave a Comment