मेष राशि
आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. आज किसी भी बुरी संगति से बचें. कार्य क्षेत्र में बदलाव की संभावना है. घर में उत्सव का माहौल बनेगा. रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए आज का दिन संघर्ष भरा हो सकता है. लेकिन आधुनिक विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों के लिए आज का दिन विशेष शुभ फल लेकर आया है. आपके लिए उच्च रोजगार प्राप्ति के योग बन रहे हैं.
वृषभ राशि
आज वाणी पर नियंत्रण रखें. लाभ के अवसर मिलेंगे. आय में वृद्धि होगी. विवेक का इस्तेमाल करें. जो लोग सरकारी रोजगार में हैं, उन्हें पदोन्नति का योग बन रहा है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए निजी व्यवसाय में कपड़े का या इंटीरियर डेकोरेशन का काम करना बहुत शुभ है.
मिथुन राशि
आज का दिन बेहतरीन साबित होगा. शाम का समय दोस्तों के साथ व्यतीत होने की संभावना है. मौज मस्ती के लिए दूर की यात्रा पर निकल सकते हैं. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. अपने गुस्से पर कंट्रोल करने की कोशिश करें. आपका मजाक भारी पड़ सकता है, सतर्क रहें. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बहुत शुभ साबित होने वाला है. रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आज का दिन अधिक अच्छा नहीं है.
कर्क राशि
आज मन में चंचलता के भाव भरे रहेंगे. इन जातकों का मन बड़ी-बड़ी कल्पनाओं में खोया रहेगा. जिन कार्यों को करने का आपने सोचा भी नहीं था, अब वे कार्य पूरे होते दिखाई दे रहे हैं. जीवनसाथी से संबंधों में सुधार के योग बन रहे हैं. संतान की तरफ से शुभ समाचार प्राप्त होने की स्थिति बनी हुई है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
सिंह राशि
आज मित्रों के साथ खुलकर जीने का आनंद उठा सकेंगे. जीवनसाथी के साथ शाम के समय किसी प्रकार का विवाद होने की आशंका है. समय पर घर पहुंचे. गुस्से पर नियंत्रण रखें. किसी से पैसा उधार न लें, कर्ज में फंस सकते हैं. झंझटों में न पड़ें. रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छे रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.
कन्या राशि
आज वे सफलताएं पा लेंगे जिसके लिए वे लगातार संघर्ष कर रहे थे. विदेश जाने की कामना करने वाले युवक और युवतियों के लिए आज का समय अनुकूल है. विदेश में पढ़ रहे युवाओं को घर आने की इच्छा जागेगी. रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए समय अनुकूल बना हुआ है. अच्छे रोजगार की संभावना बन रही है. परिश्रम करते रहें.
तुला राशि
आज का समय नयापन लेकर आ रहा है. जीवन में आज आपको काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. जिनसे किसी काम में सहयोग की उम्मीद नहीं कर रहे थे, वे भी आज आपका सहयोग करने को तैयार मिलेंगे. जीवन में यदि आप आगे बढ़ने के लिए किसी का बुरा कर रहे हैं, तो तुरंत सावधान हो जाएं. यह आपके लिए खतरनाक है. खान-पान का ध्यान रखें पेट के रोग विशेष रूप से परेशान कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि
आज कोई नई उपलब्धियां हासिल करवाएगा. आज मन में चल रहे विचारों को सिद्ध करने का दिन है. आपको सफलता प्राप्त होगी. भाई बहनों का सहयोग करें. माता-पिता को तीर्थ यात्रा करवाने के लिए उत्तम समय है. संतान की कामना कर रही महिलाओं के लिए समय कष्टकारी हो सकता है. खान-पान का ध्यान रखें. फिसलने से बचें.
धनु राशि
आज वृद्धि होगी. शत्रु आपके सामने टिक नहीं पाएगा. आज आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी. कॉम्पीटिशन की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए समय अच्छा है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, खान-पान पर नियंत्रण रखें. सांस के मरीजों के लिए आज का दिन कष्टकारी हो सकता है. रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए दिन शुभ है.
मकर राशि
आज का दिन नया सवेरा लेकर आ रहा है. जीवन में नए कार्यों की शुरुआत करने का समय है. पहले किए अधूरे कामों को पूरा करने का समय है. जिन कामों में अड़चन आ रही थी अब वे पूरे होते नजर आएंगे. परिवार में किसी तरह का क्लेश होने की आशंका है. शांति बनाए रखें. बच्चों का प्यार आपके गुस्से को शांत रखने में मददगार साबित होगा.
कुंभ राशि
लोग जिस काम के लिए लंबे समय से नीति बना रहे थे. वह अब शुरू होता नजर आएगा. घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए वाणी पर नियंत्रण रखें. संतान की ओर से अच्छे समाचार प्राप्त होंगे. बच्चों को उच्च विद्या प्राप्ति के लिए एडमिशन मिलेगा. गर्भवती महिलाओं के लिए खान-पान का विशेष ध्यान रखने का समय है. रोजगार की तलाश कर रहे हैं युवाओं के लिए समय अनुकूल बना हुआ है.
मीन राशि
आज घर के बुजुर्गों की सलाह लेकर काम करें.निजी सोच से काम न करें. यदि नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो पार्टनरशिप में न करें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी प्रकार की एलर्जी उन्हें परेशान कर सकती है. रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छे अवसर प्राप्त है.