रिपोर्ट : अविनाश कुमार
एचएमकेयू ढोरी क्षेत्र के अध्यक्ष सह विस्थापित नेता कैलाश ठाकुर ने ताराबेडा के अदिवासी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को फुटबॉल जर्सी और नेट देकर प्रोत्साहित किया। श्री ठाकुर ने कहा कि झारखंड के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को संसाधन में कमी नहीं होना दिया जायेगा। कहा कि सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक निलेंदु कुमार सिंह ने भी कहा है कि विस्थापितों एवं जरूरतमंद खिलाड़ियों को सीसीएल सीएसआर मद से जरूरत के हर संसाधन मुहैया कराया जाएगा। सीसीएल प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हर संभव मदद करेगा। श्री ठाकुर ने बताया कि ढोरी महाप्रबंधक रंजय कुमार सिन्हा से खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट किट, बॉलीबॉल, बैडमिंटन एवं अन्य खेलों का समाग्री के लिए आवेदन दिए है। उन्होंने जल्द ही सभी खिलाड़ियों को खेल समाग्री दिलाने का आश्वासन दिए है। मौके पर जितेंद्र टूडू, सुरज टूडू, कालीचरण टूडू, मोहन मूर्मू, अजय हेम्ब्रम, विरेंद्र टूडू, अनिल टूडू, सुरेंद्र टूडू, मोतीलाल मांझी इत्यादि मौजूद थें।