News Nation Bharat
झारखंडराज्य

राष्ट्रीय कोलियरी कामगार यूनियन के जोनलअध्यक्ष बैजनाथ महतो के नेतृत्व में 6 घंटे रिजेक्ट ट्रांसपोटिंग कराया बंद

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन के जोनल अध्यक्ष बैजनाथ महतो के नेतृत्व में बालू बैंकर से चलने वाला हाइवा से रिजेक्ट ट्रांसपोटिंग का कार्य 6 घंटे तक बंद कर दिया गया। वार्ता बाद ट्रांसपोर्टिंग का कार्य पुनः चालू हो सका। बताते चले कि यूनियन के जोनल अध्यक्ष श्री महतो द्वारा सात सूत्री मांग पत्र सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक एवं परियोजना पदाधिकारी करगली वाशरी को दिया गया था। इसमें 48 घंटे में सम्मान जनक सभी समस्याओं समाधान करने की बात कही थी अन्यथा करगली वाशरी रिजेक्ट सेल अनिश्चित कालीन बंद करने का नोटिस दिया गया था। इसके समाधान के लिए दिनांक 14 सितंबर को करगली ऑफिसर क्लब में सभी बिंदुओं पर क्रमबद्ध चर्चा के साथ सभी के समाधान के लिए तिथि निर्धारित किया गया था। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी बनाने के लिए सीसीएल द्वारा अधिग्रहण किया हुआ जमीन भूमि अनापत्ति प्रमाण पत्र देने नही तो जमीन वापस करने, तत्काल कैसे आवास बने इसके लिए एक सप्ताह का समय लिया गया था। सीसीएल बीएंडके क्षेत्र द्वारा सभी भूमि अधिग्रहण किया है और उसे सीसीएल होल्डिंग टेक्स देती है। फिर विस्थापित किसान को होल्डिंग टैक्स देकर पानी कनेक्शन लेना पड़ रहा है। इसका मुफ्त पानी कनेक्शन के लिए सीसीएल प्रबंधन नप के कार्यपालक पदाधिकारी से बात करने की सहमति हुई थी। 18 सितंबर को राज्य के मंत्री देवी देवी की आवास में वार्ता कर सहमति बनी। रेहवाघाट बस्ती में 200 केबी के ट्रांसफार्मर एवं बड़की टांड में अच्छी बोल्टेज के लिए भी बात हुई थी, नही सुधरने पर वहा पर भी 200 केबी के ट्रांसफार्मर लगाने की सहमति बनी थी। बालु बैंकर में वॉलीबाल ग्राउंड चाहरदीवारी सहित सब स्टेशन के बगल में चिल्ड्रन पार्क बनाने पर सहमति बनी थी। रेहवाघाट कलभट से बालु बैंकर तक रस्ता के दोनों ओर गार्डवाल देने, रिजेक्ट साईड चेकपोस्ट से भेड़मुक़ा तक आरसीसी गार्डवाल बनाने की बात हुई थी। इसमें साईड देखने और कार्य करने की सहमति बनी थी। रिजेक्ट ट्रांसपोटिंग हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए दिनभर टैंकर से पानी छिड़काव करने पर सहमति बनी थी। सीएसआर मद से रेहवाघाट सिंगार बेड़ा सहित बालु बैंकर तालाब सोन्द्रीयकर्ण करने की सहमति बनी थी। इस वार्ता में मुख्य रूप से मंत्री पुत्र झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश उर्फ राजु महतो सहित सीसीएल जोनल अध्यक्ष बैजनाथ महतो मौजूद थे। प्रबन्ध के आश्वासन 7 दिनों का समय दिया गया था लेकिन कोई काम नही हुआ। इसके लिए 25 सितंबर को प्रबन्ध को 27 सितंबर को रिजेक्ट ट्रांसपोटिंग बंद करने का पत्र दिनांक दिया गया था। इसके तहत शुक्रवार को सुबह 6 बजे से 12 दिन तक ट्रांसपोटिंग बंद रखा गया। प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी तथा शिवलाल रविदास से वार्ता हुई। इन लोगो ने फिर से दुर्गा पूजा तक समय लिया।

इस अवसर पर समाजसेवी चिंतामणि महतो, सन्तोष रविदास, फूलचंद रविदास, निर्मल रविदास, जानकी रविदास, कारू रविदास, रामवातार गिरी, मित्रजीत महतो, महेश महतो, मेघलाल महतो, शैलेश रविदास, देवनारायण महतो, अरुण कुमार, मनोज रविदास, छोटेलाल सिंह, पिंटू महतो, विवेक महतो, भीम सिंह, सन्तोष रविदास, किसुन रविदास, अजय रविदास, रति रविदास, भुनेश्वर रविदास, मिथलेश रविदास, सनी कुमार, मुरली रविदास, विनेश्वर रविदास, जागेश्वर महतो, विजय गिरी, कुलिया देवी, सबिया देवी, बुंदिया देवी, शांति देवी, जिरिया देवी, हेमंती देवी, लखवा देवी, देमंती देवी, ममता देवी, पार्वती देवी, जागेश्वरी देवी, सीता देवी, प्रमिला देवी, पूर्णिमा देवी, उर्मिला देवी, चम्पा देवी, कारी देवी, आशा देवी सहित लगभग सैकड़ो महिला पुरूष रैयत लोग उपस्थित थे।

Related posts

हर बूथ पर पार्टी के 370 वोट बढ़ना डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी

Manisha Kumari

X (ट्विटर) पर छात्रों को गुमराह कर रहे 30 फर्जी हैंडल, बोर्ड ने लिस्ट जारी कर किया सचेत

Manisha Kumari

श्री रामरत्नेश्वर शिवालय का द्वितीय वार्षिक पाटोत्सव सम्पन्न

Manisha Kumari

Leave a Comment