News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गोमिया : दुर्गा पूजा को लेकर आईईएल थाना में शांति समिति की बैठक बीडीओ व सीओ की अध्यक्षता में हुई संपन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : विक्रम प्रजापति

दुर्गा पूजा को लेकर आईईएल थाना में शनिवार को शांति समिति की बैठक बीडीओ महादेव कुमार महतो व सीओ प्रदीप कुमार महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में खासतौर से थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, एसआई अभिषेक किशोर, मुखिया बंटी उरांव, अंशु कुमारी, शांति देवी सहित ओरिका के पदाधिकारी मौजूद थे। बीडीओ ने आम लोगों से दुर्गा पूजा हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। कहा कि आईईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत आईईएल और लटकूटा में दुर्गा पूजा का आयोजन होता है। विशेष रूप से आईईएल में भव्य मेला लगता है, साथ ही आईईएल ग्राउंड में रावण दहन का कार्यक्रम भी आयोजित होती है। काफी भीड़ होने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने की आवश्यकता है। उन्होंने पूजा कमेटी के लोगों को निर्देश दिया कि पूजा पंडाल व मेला में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा, भीड़ को सभ्य तरीके से नियंत्रित करने के लिए वॉलिंटियर्स की तैनाती, हेल्प डेस्क का निर्माण, पार्किंग की समुचित व्यवस्था, मेला में आगंतुक श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखें। मौके पर सीओ ने जिला प्रशासन के गाइडलाइन का अनुपालन करने और डीजे पर पूर्ण रूप से रोक लगाने का निर्देश दिया। समिति के कई लोगों ने सड़क पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व उपमुखिया चंदन पासवान, समाजसेवी पिंटू पासवान, पंसस प्रवीण कुमार, पंसस हरि सिंह, गंदौरी राम, जीतू पांडेय, अरुण यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

प्रदर्शनी में लगे स्टालों के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने कैबिनेट मंत्री को पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत

Manisha Kumari

प्रधानाध्यापक ने तिरंगे का किया अपमान उल्टा तिरंगा फहराने का वीडियो वायरल

Manisha Kumari

पैसे के लेन देन को लेकर दबंगों ने महिला के घर में घुसकर की मारपीट व पति के अपहरण का किया प्रयास

News Desk

Leave a Comment