News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गोमिया : दुर्गा पूजा को लेकर गोमिया थाना में शांति समिति की बैठक बीडीओ व सीओ की अध्यक्षता में हुई संपन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : विक्रम प्रजापति

दुर्गा पूजा को लेकर गोमिया थाना में शनिवार को शांति समिति की बैठक बीडीओ महादेव कुमार महतो व सीओ प्रदीप कुमार महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में खासतौर से थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, एसआई बिरसा बाडा, आजसू नेता राजेश विश्वकर्मा, अंजनी त्रिपाठी मौजुद थे। बीडीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा दस दिवसीय महोत्सव है, इसे हर्षोल्लास व शांतिपर्ण तरीके से सभी लोग मनाये। पंडाल और मेला को सभ्य तरीके से व्यवस्थित करने का दायित्व पूजा कमेटी का भी है। इसके लिए पूजा कमेटी पंडाल व मेला में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा, पार्किंग की व्यवस्था, वॉलिंटियर्स की तैनाती, हेल्प डेस्क का निर्माण समेत मेला में आगंतुक श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखेंगे। कहा कि डीजे पर हाईकोर्ट द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। इसलिए डीजे पूर्ण रूप से बंद रहेगा। मौके पर सीओ ने जिला प्रशासन के गाइडलाइन के 29 विषयों को बिंदुवार तरीके से बताया। कहा कि प्रशासन के गाइडलाइन का अक्षरश: अनुपालन किया जाए। इस दौरान समिति के कई सदस्यों ने सड़क पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से मुखिया बलराम रजक, मुखिया विनोद विश्वकर्मा, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, पंसस विष्णु लाल सिंह, पंसस जनक देव यादव, समाजसेवी द्वारिका रवानी, रघुनाथ चौधरी, रामू नायक, श्याम सुंदर महतो, उपमुखिया पंकज जैन सहित अन्य कई लोग लोग उपस्थित थे।

Related posts

टेलीकॉम उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

News Desk

श्री अग्रसेन भवन फुसरो में निशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

Manisha Kumari

गोरखपुर : डॉ अनुज सरकारी के खिलाफ बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट ने खोला मोर्चा, कर दिया बड़ा ऐलान

News Desk

Leave a Comment