News Nation Bharat
झारखंडराज्य

शहीद भगत सिंह के जयंती के अवसर पर करगली गेट के स्तिथ प्रेरणा स्थल के प्रांगण में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

शहीद भगत सिंह के जयंती के अवसर पर आयोजित आरकेएमयू/ मानव सेवा माधव सेवा मंच द्वारा करगली गेट ( दुर्गा मंडप) के स्तिथ, प्रेरणा स्थल के प्रांगण में शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु, शहीद सुखदेव, क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद ए व शहिद भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर गगन भेदी नारा के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से रामकृष्ण जी एम साहब, गेवाल साहब पी ओ एकेके, पी एन सिंह प्रभारी स्टाफ ऑफिसर (का ए व प्रशा), गौतम मोहंती स्टाफ ऑफिसर (ई & एम), गेयानंदु चौबे साहब एरिया फाइनेंस ऑफिसर, सतीश कुमार स्टाफ ऑफिसर (असैनिक), सलाहकार समिति के सदस्य विजय भोई, रामनीहोरा सिंह, मिस सुजाता मैडम कार्मिक अधिकारी, संजीत कुमार साहब (सीएसआर) अधिकारी बीजेपी बेरमो प्रखंड अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह थें। कार्यकर्म को गति देने वाले मूलधन आरकेएमयू/मानव सेवा माधव सेवा मंच के निम्नलिखित साथी गण ने सुशील कुमार सिंह, संतोष कुमार ओझा, वीरेंद्र तिवारी, विजय सिंह, नागराज भजन घोष, महेश प्रसाद, तारकेश्वर चक्रवर्ती, बबलू सिंह, सोमनाथ चटर्जी, राजू सिंह, सरदार हरप्रीत सिंह, नारायण, राकेश कुमार, दिनेश मुंडा, अनूप मंडल, सैयद परवेज अख्तर, किशोर चंद हांथी, खिरोधर, आनंद कुमार, सुरेश यादव, गजानंद, जंग बहादुर थापा, दिनेश मुंडा आदि ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Related posts

पूर्वी टुंडी में हर हाल में सदस्यता का लक्ष्य करेंगे हासिल : ज्ञान रंजन

News Desk

धनबाद एवं बोकारो जिले का विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन में संपन्न

News Desk

युवा व्यवसायी संघ कार्यालय में याद किए गए मजदूर नेता कृष्ण मुरारी पांडेय

Manisha Kumari

Leave a Comment